Rajasthan
बाजारों में आते ही धमाल मचाती है यह गर्म चप्पल, पैर रखते ही ठंड हो जाती छूमंतर

इन गर्म चप्पलों की खासियत यह है कि इसमें पैर डालते ही पैरों से सर्दी गायब हो जाती है. ऊनी और खास मोटे कपड़े से बनी होने के कारण यह चप्पल अंदर से गर्माहट से भरी होती है. इसलिए ठंड में इन्हें पहनने से पैरों को बड़ा आराम मिलता है.