ममता की मिसाल बनी ये महिलाएं, अनजान बच्चों को पिला रहीं ‘अमृत’, हर रोज जमा करती हैं कई लीटर दूध

Last Updated:April 09, 2025, 13:10 IST
Rajasthan News: कोटा में जेके लोन अस्पताल में बने मिल्क बैंक उन नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, जिनकी मां नहीं हैं या जिन्हें मां का दूध नहीं मिल पा रहा है.
कोटा में बच्चों को मिल रहा मां का दूध.
हाइलाइट्स
कोटा में मदर मिल्क बैंक नवजातों के लिए वरदान साबित हो रहा है.प्रतिदिन दर्जनभर महिलाएं दूध दान कर रही हैं.
कोटा: राजस्थान के कोटा संभाग में ममता की मिसाल पेश की जा रही है. अनजान बच्चों के लिए कुछ मां हर रोज अपना दूध दान कर रही हैं. जी हां, यहां के सबसे बड़े मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में मदर मिल्क बैंक बना हुआ है. मध्य प्रदेश से सटे सुदूर अंचल तक की महिलाएं यहां आकर अपना दूध दान कर रही है. ऐसे नवजात बच्चे जिनकी मां नहीं है या मां से दूध नहीं मिल पा रहा है, उन बच्चों के लिए ये मिल्क वरदान साबित हो रहा है.
1 दर्जन महिलाएं कर रहीं दानमिल्क बैंक में प्रतिदिन एक करीब एक दर्जन से महिलाएं आकर अंजान नवजात बच्चों के लिए दूध दान करके एक मानवीय पहल कर रही हैं. बच्चों को जन्म दे चुकी महिलाओं से मिल्क दान करने के लिए अपील भी की जा रही है. प्रसूताएं एक दिन में तीन बार मिल्क दान कर सकती हैं.
पहले होती है माताओं की जांचसंभाग के सबसे बड़े मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में अब मदर्स मिल्क बैंक तैयार चुका है और मशीनरी स्थापित हो चुकी है. मातृ शिशु जेके लोन अस्पताल में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक नवजात बच्चों को पोस्टिक मां का दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालांकि ऐसे मदर्स मिल्क बैंक में सबसे पहले दूध डोनेट करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाती है ताकि कहीं महिला को कोई बीमारी तो नहीं है.
कार में थे दूल्हा-दुल्हन, कर रहे थे हंसी ठिठोली, तभी आ गया लड़की का ‘काल’, लड़का बोला- अभी तो हमने…
इन शहरों को मिल रहा लाभजेके लॉन की अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा का कहना है कि मदर मिल्क बैंक तैयार होने के बाद अब कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ ही नहीं बल्कि एमपी तक के नवजात बच्चों व उनके परिजनों को फायदा मिल रहा है. मदर्स मिल्क बैंक, नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध स्टोर करने और वितरित करने वाली एक नॉन-प्रॉफिट संस्था है. इन बैंकों में, स्वेच्छा से या अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाने वाली महिलाएं दूध दान करती हैं. यहां से जरूरतमंद बच्चों को मां का दूध पहुंचाया जाता है.
First Published :
April 09, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
ममता की मिसाल बनी ये महिलाएं, अनजान बच्चों को पिला रहीं ‘अमृत’