अंपायर बनेंगे सिरोही के ये युवा, परीक्षा के माध्यम से हुआ चयन, अब मैच में बिखरेंगे जलवा

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा गत माह आयोजित राज्य स्तरीय अम्पायरिंग और स्कोरिंग परीक्षा में सिरोही जिले से चार व्यक्तियों का चयन हुआ है. जिससे जिले में खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है. इस परीक्षा में सिरोही जिले से दिलकश खान और भरत धवल ने अंपायरिंग में सफलता हासिल की, जबकि चंद्रपालसिंह कुम्पावत और सौरभ चौहान ने स्कोरिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है.
जिले से चयनित इन अंपायर और स्कोरर को राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लेने का अवसर मिला, जिसमें बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने अंपायरिंग और स्कोरिंग की बारिकियों को सिखाया.
इसके बाद सभी का लिखित पेपर हुआ, जिसमें उन्हें ग्रेडिंग दी गई. इन ग्रेडिंग्स के आधार पर राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अब इन सभी स्टेट पैनल अंपायरों और स्कोररों को घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में पोस्टिंग दी जाएगी.
जिला क्रिकेट संघ, सिरोही के सचिव संयम लोढा ने सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं और जिले से और अधिक क्रिकेट प्रतिभाओं को उभारने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस उपलब्धि से जिले के क्रिकेट संघ और खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. अंपायर और स्कोरर बनने से अब जिले के युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुचि और भी बढ़ेगी, और यह उपलब्धि उन्हें प्रेरित करेगी.
पूर्व में भी कई उपलब्धियां
सिरोही जिले में क्रिकेट के क्षेत्र में पहले भी कई प्रतिभाएं उभरी हैं. अंपायरिंग और स्कोरिंग के अलावा, पूर्व में भी इस क्षेत्र में खिलाड़ियों और कोच का चयन हो चुका है.
सिरोही जिले के मदन रावल ने लेवल-0 कोच परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि शैतानस्वरूप मीणा और आबिद खान पिच क्यूरेटर बने थे. इन उपलब्धियों से यह स्पष्ट होता है कि सिरोही जिले में क्रिकेट की प्रतिभाएं लगातार उभर रही हैं, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
Tags: Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:27 IST