‘वो सब ऐसे ही हैं’, सीमा सजदेह ने बताई EX-हस्बैंड सोहेल खान के परिवार की सच्चाई, मलाइका अरोड़ा से जोड़ा कनेक्शन
नई दिल्ली. सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स ‘में दिख रही हैं. इस शो पर सीमा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए हैं. हाल ही में सीमा सजदेह ने अपने पूर्व ससुरालवालों के बारे में बात करते हुए उनकी खासियत बताई. एक्ट्रेस और डिजाइनर सीमा के मुताबिक किसी भी मुश्किल वक्त में खान परिवार एक साथ खड़ा रहता है.
सितंबर के महीने में सलमान खान और सीमा सजदेह की एक्स-भाभी मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत हो गई जिसके बाद अरबाज खान तुरंत मौके पर पहुंचे थे. सलमान खान भी मलाइका अरोड़ा और उनकी मां से मिलने उनके घर पहुंचे थे. एक्टर के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हुई थी.
एक्स-हस्बैंड के परिवार की तारीफ में पढ़े कसीदेसीमा सजदेह ने इस कदम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें भी सलमान खान की ये खूबी काफी पसंद है. वो कहती हैं कि किसी भी मुश्किल वक्त में सलमान खान और उनका पूरा परिवार साथ खड़ा रहता है. सींमा कहती हैं, ‘जब कोई मुश्किल होती है तो वो सबसे पहले खड़े रहते हैं. आपको कोई भी जरूरत होती है तो खान परिवार आपके साथ खड़ा रहता है और यही वजह है कि वो एक मजबूत परिवार है’.
लगातार तीसरी बार रियालिटी शो का रहीं हिस्साशो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलने पर सीमा सजदेह ने कहा कि रियालिटी शो आसान नहीं होता है. आपको अपकी जिंदगी के बारे में सब कुछ दर्शकों के सामने पेश करना पड़ता है. ये बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. बता दें, सीमा सजदेह इस रियालिटी शो के तीसरे सीजन में दिख रही हैं. वो पहले सीजन से इसका हिस्सा रही हैं.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 08:47 IST