Rajasthan
They are looting hard earned money by breaking car glass | कार के कांच तोड़कर लूट रहे है खून पसीने की कमाई

जयपुरPublished: Nov 04, 2023 01:34:06 am
चोर दिन दहाड़े वारदात को दे रहे अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में आने के बाद भी पकड़ नहीं पा रही पुलिस
राजधानी में चोर गिरोह कार के कांच तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। गिरोह के बदमाश कार के कांच तोड़ने में इस कदर माहिर है कि दिन दहाड़े ही वारदात को अंजाम देते हैं और सोने-चांदी के जेवर, कीमती सामान और नकदी चुरा ले जाते हैं। पिछले एक माह में बदमाशों ने सात से आठ वारदातों को अंजाम दे दिया। पुलिस अब तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। खासबात है कि चोरी की अधिकांश वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहीं हैं, लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।