‘वो मेरे सब्र का इम्तिहान ले रहे थे’, हनी सिंह को 12 घंटे तक बैठाकर रखते थे मेकर्स, नहीं शूट करते थे 1 भी सीन
नई दिल्ली. कई साल तक म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद रैपर हनी सिंह ने दमदार वापसी की. 90 के दशक के सबसे पॉपुलर रैपर हनी सिंह के गाने कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. उनके सबसे धमाकेदार गानों में से एक साल 2013 में आई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘लुंगी डांस’ था. ये गाना साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को एक ट्रिब्यूट के तौर पर पेश किया गया था. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माया ये गाना उस दौर में सुपरहिट रहा था.
हाल ही में हनी सिंह ने अपने इस गाने की शूटिंग के बारे में सिने कनेक्ट से बात की. उन्होंने बात करते हुए बताया कि फिल्ममेकर्स उन्हें सेट पर बुलाते और 12 घंटे तक उन्हें मेकअप में बैठाकर रखते, लेकिन उनका कोई सीन शूट नहीं होता था.
सेट पर 12 घंटे बैठकर करते थे इंतजारवह कहते हैं, ‘लुंगी डांस की शूटिंग के दौरान का सबसे फनी मोमेंट था कि उन्होंने मुझे बुलाया और मेकअप के साथ 12 घंटे तक बैठाकर रखा. ये मुझसे इंतजार कराने की उनकी योजना थी. उन्होंने सोचा कि ये इंसान इस शूट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित है तो क्यों ना इससे इंतजार कराया जाए’.
वह आगे कहते हैं, ‘मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है क्योंकि सभी का व्यवहार काफी अच्छा था, लेकिन वे मेरा शॉट नहीं ले रहे थे. आप विश्वास नहीं करेंगे, उन्होंने अंत में मेरा शॉट लिया और उसके बाद उन्होंने कहा, ‘पैक अप’, तो यह सबसे अजीब और मजेदार बात थी. वे मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहे थे.’
ब्लॉकबस्टर थी फिल्मरोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश कर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
Tags: Deepika padukone, Shah rukh khan, Yo Yo Honey Singh
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:01 IST