राजस्थान में पूर्व महिला मंत्री के पीछे पड़े चोर, तीसरी बार घर में जा धमके, दुश्मनी या फिर साजिश!

नितिन शर्मा.
अलवर. राजस्थान में चोर कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रही शंकुतला रावत के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. चोरों ने पूर्व मंत्री के घर को एक या दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार निशाना बनाया है. यह बात दीगर है कि वे वहां से कुछ ले जा नहीं पाए. लेकिन पूर्व मंत्री के घर में बार-बार चोरों का धमकना चर्चा का विषय बना हुआ है. चोरी के प्रयास के बाद पूर्व मंत्री रावत ने कहा कि भजनलाल सरकार में अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आमजन कैसे सुरक्षित होगा?
पुलिस के अनुसार पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में देवस्थान मंत्री रह चुकी शंकुतला रावत के कर्मचारी कॉलोनी स्थित मकान में चोरों ने शुक्रवार रात को चोरी करने का प्रयास किया. चोरों की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था. चोर रावत के मकान की छत पर चढ़ गए थे. लेकिन मकान में नीचे सो रहे लोगों की जाग हो जाने पर चोर छत की दीवार कूदकर फरार हो गए. लेकिन वे मकान में तोड़फोड़ करने लाई गई लोहे की सब्बल (सरिया) वहीं छोड़ गए. उसके बाद परिजनों ने पुलिस और शंकुतला रावत को घटना की सूचना दी.
पूर्व मंत्री रावत पहुंची घरसूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया. वहीं पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने भी वहां पहुंचकर परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली. चोरों ने रावत के घर में तीसरी बार दस्तक दी है. इससे पहले भी चोर रावत के मकान में दो बार चोरी करने का प्रयास कर चुके हैं. लेकिन वे तब भी चोरी करने में सफल नहीं हो पाए थे. पूर्व मंत्री रावत ने सूबे की भजनलाल सरकार में महिलाओं पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेशभर में चोरी, लूट और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.
बानसूर सीट से विधायक रही हैं रावतशंकुतला रावत विधानसभा के पिछले कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी से अलवर की बानसूर सीट से विधायक चुनी गई थी. उसके बाद वे गहलोत सरकार देवस्थान मंत्री बनी थीं. रावत को इस बार बीजेपी के देवी सिंह शेखावत ने हराया है. शंकुतला रावत ने विधानसभा चुनाव 2018 में 65 हजार से ज्यादा मत हासिल कर बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले देवी सिंह शेखावत को हराया था. उसके बाद इस बार बीजेपी ने शेखावत पर दांव लगाया था. शेखावत ने इस बार रावत से अपनी हार का बदला ले लिया.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 11:17 IST