Thieves eye on children’s cycle | बच्चों की साईकिल पर चोरों की नजर

ज्योति नगर और सांगानेर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
जयपुर
Published: January 29, 2022 09:13:00 am
शहर में वाहन चोरी का सिलसिला लगातार जारी हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलन्द बने हुए हैं। वाहन चोरों की नजर अब बच्चों की साईकिल भी भी पड़ गई हैं। ज्योति नगर और सांगानेर थाना इलाके से चोर घर में रखी बच्चों की साईकिल चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में शुक्रवार को नेहरू पथ कृष्णा नगर द्वितीय लालकोठी निवासी डॉ अन्जू गुप्ता ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें बताया कि वह 19 जनवरी को वह निजी काम से लखनऊ गई थी। उनके बेटे की साईकिल घर पर खड़ी थी। 21 जनवरी को उनकी साईकिल चोरी हो गई। जिस समय साईकिल चोर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, वह पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था। डॉक्टर अंजू गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज दे दी हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज के आधार पर साईकिल चोरों की तलाश में जुट गई हैं।
उधर सांगानेर थाना इलाके में रहने वाले कल्याण नगर सीताबाड़ी सांगानेर निवासी तुलसीराम नागर ने थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें बताया कि 25 जनवरी को उसने अपने घर के गैरेज में साइकिल खड़ी की थी। दोपहर तीन बजे जब वह गैरेज में गए तो वहां से साइकिल गायब मिली। आस-पास पता करने पर जब साईकिल नहीं मिली तो वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

बच्चों की साईकिल पर चोरों की नजर
महंगी आती है साईकिल-
विद्याधर नगर और महेश नगर थाना पुलिस ने साईकिल चुराने के मामले में साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में साईकिल बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि कई साईकिल तो चालीस से पचास हजार रुपए कीमत की थी, तो अधिकतर ऐसी साईकिल थी जिनकी कीमत 15 से 25 हजार रुपए तक थी। इन्हें बेचने पर उन्हें अच्छे पैसे मिलते है, इसी वजह से उन्होंने साईकिल चोरी की वारदात कोे अंजाम दिया। साईकिल चोरों ने पुलिस को बताया था कि साईकिल चुराते समय उन्हें परेशानी नहीं होती हैं। साईकिल होने की वजह से लोग उन पर आसानी से शक नहीं करते हैं।
पहले रैकी फिर वारदात-
सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज में बदमाश चोरी करने के लिए बेखौफ दिखाई दे रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि पहले बदमाशों ने रैकी की उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर को मालूम था कि घर पर कोई नही है, इसी का वह फायदा उठाता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
अगली खबर