चोर गहनों से भरे बक्से चुराकर आधा KM दूर ले गए, फिर तसल्ली से बाहर बैठकर तोड़े ताले और चुन-चुनकर निकाले
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके के चूली गांव में शनिवार रात को चोर एक घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 70 से 80 लाख रुपये के गहने तथा नगदी पार कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप अधीक्षक समेत एफएसएल तथा टीम डॉग स्क्वॉड टीमें वहां पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का हालात का जायजा लिया. हैरानी की बात है कि चोर घर से गहनों से भरे बक्सों को वहां से निकालकर करीब आधा किलोमीटर दूर ले गए. फिर तसल्ली से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि चूली गांव निवासी शैतान सिंह अपने तीन बेटों के संयुक्त परिवार के साथ गांव में रहते हैं. शनिवार रात को चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जिसमें नगदी और गहने रखे गए थे. चोरों ने पहले खिड़की के पत्थर निकालने की कोशिश की. लेकिन जब पार नहीं पड़ी तो खिड़की के सरिए तोड़कर अंदर घुसे. फिर कमरे के अंदर से कुंडी लगाकर गहने और नगदी रखे बक्से लेकर वहां से फरार हो गए. चोरों ने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर धोरों में ले जाकर बक्सों के ताले तोड़े. फिर तसल्ली से उनमें से गहने और नगदी समेत अन्य कीमती सामान छांटकर पार कर लिया. खाली बक्से वहीं छोड़ गए.
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाएसुबह जब पीड़ित परिवार को जब चोरी का पता चला तो वह सन्न रह गया. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. FSL और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर मौका मुआयना किया. आलाधिकारियों के साथ ही आसपास के अन्य थानों की टीमें और साइबर टीम को भी बुलाया गया. घटना स्थल की गहनता से पड़ताल की गई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. अब अलग अलग टीमें बनाकर चोरों की तलाश की जा रही है.
पेशवर गैंग ने दिया है वारदात को अंजामअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बॉस ने बताया कि दो घरों के ताले तोड़े गए हैं. इनमें से एक घर से करीब 50 तोला सोना और अन्य जेवरात तथा नगदी चुराई गई है. वारदात के तरीके को देखते हुए यह किसी प्रोफेशनल गैंग का काम लग रहा है. चोरों के पास हथियार भी थे. भागते समय उनका एक बड़ा चाकू गिर गया. उसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से रोड़ तक चोरों के पद चिन्हों को पहचाना है. उनके साथ अन्य टीमें जांच में जुटी हुई है. बॉस ने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 15:56 IST