चोरों ने घर से गहने और रुपए किए चोरी:मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे अंदर, सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस

निराला समाज टीम

चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।
चौमूं के धौली मंडी स्थित तारा कॉलोनी में शुक्रवार रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और मकान के एक कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के लाखों रुपए के गहने और रुपए चोरी कर फरार हो गए। परिजन जब सुबह उठे तो घटना का पता चला। परिजनों ने चौमूं थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस मकान के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पीड़ित गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि चोर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने सहित रुपए लेकर फरार हो गए।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के धौली मंडी के पास स्थित एक कॉलोनी में शुक्रवार रात को चोरी की घटना हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस अब इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।