वो 6 दिन और रातें…सोचकर ही 30 साल की महिला की कांप उठती है रूह, 4 दरिंदों ने बंधक बनाकर बार-बार…

Last Updated:April 06, 2025, 16:36 IST
Dholpur News : धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके में एक महिला के साथ दिल को दहला देने वाली दरिंदगी की खौफनाक कहानी सामने आई है. इस महिला को 4 दरिंदों ने 6 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बार-बार रेप किया.
वारदात के बाद से महिला बुरी तरह से सहमी हुई है.
हाइलाइट्स
धौलपुर में महिला के साथ 6 दिन तक गैंगरेपपीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्टपुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में फिर से गैंगरेप की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला के साथ के चार लोगों ने छह दिन तक उसे बंधक बनाकर बार-बार रेप किया. आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. उसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे करके खुद को वहां से बचाकर भागी और परिवार के पास पहुंची. अब पीड़िता ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला का मेडिकल मुआयना करवा लिया है. वह आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात निहालगंज थाना इलाके में 19 फरवरी की है. उस दिन पीड़िता अपनी मां की बीमारी की खबर मिलने पर दोपहर 3 बजे गुलाब बाग चौराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान उसका एक परिचित युवक उसे अपने साथ ले गया. युवक उसे जहां ले गया वहां पर तीन अन्य लोग पहले से मौजूद थे. पहले दो दिन आरोपियों ने एक ही जगह पर बारी-बारी से पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.
घर लौटने के बाद भी पीड़िता सदमे में रहीइसके बाद आरोपी उसे दो अलग-अलग जगहों पर ले गए और 4 दिन तक रेप करते रहे. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया. बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया. छह दिन बाद पीड़िता एक दिन शौच के बहाने आरोपियों से बचकर निकली और जैसे तैसे करके अपने घर पहुंची. घर लौटने के बाद भी वह आरोपियों के डर से चुप बैठी रही. आखिरकार उसने बीते 30 मार्च को अपने परिवार को पूरी घटना बताई.
पीड़िता की दास्तां सुनकर परिवार वालों की रूह कांप गईपीड़िता की कहानी सुनकर परिवार वालों की रूह कांप गई. फिर वे हिम्मत कर पीड़ित महिला को लेकर महिला पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. बहरहाल पुलिस पूरे पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 16:36 IST
homerajasthan
वो 6 दिन और रातें…सोचकर ही 30 साल की महिला की कांप उठती है रूह, जानें वजह