माउंट आबू में ठंड का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, 3 डिग्री पर पहुंचा पारा, अलाव बने सहारा, जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

Last Updated:December 27, 2025, 09:04 IST
Hill Station Mount Abu Cold Wave: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड के दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड का असर जारी रहा. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने से जनजीवन प्रभावित हुआ. तेज ठंडी हवाओं और गलन से लोग बेहाल नजर आए. सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लिया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है.
ख़बरें फटाफट
माउंट आबू में वीकेंड पर सर्दी ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ का अहसास करा रहा है
सिरोही. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड के दूसरे दिन भी सर्दी का असर और ज्यादा तेज हो गया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार गिरते तापमान ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है. शनिवार को न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया, जिससे माउंट आबू में ठंड का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ साफ नजर आया. ठंडी हवाओं और गलन भरी सर्दी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
सुबह-सुबह ही माउंट आबू की सड़कों, बाजारों और पर्यटक स्थलों पर ठिठुरन महसूस की गई. तेज हवाओं के साथ चल रही सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी. हालात ऐसे रहे कि लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और बिना जरूरत घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे. स्थानीय लोग हों या पर्यटक, सभी अलाव और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आए.
सर्दी से बचने के लिए चाय की चुस्कियां और अलाव बने सहारा
ठंड से राहत पाने के लिए जगह-जगह अलाव जलते नजर आए. लोग अलाव के चारों ओर बैठकर हाथ सेंकते रहे, वहीं चाय, कॉफी और सूप की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. खासकर सुबह और देर शाम के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों और ऊनी वस्त्रों की मांग में भी इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, माउंट आबू में अगले तीन दिनों तक सर्दी और बढ़ने के आसार हैं. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में रात के समय गलन और ज्यादा बढ़ेगी.
पर्यटक भी ठंड से परेशान
वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंचे हैं. हालांकि कड़ाके की ठंड ने उन्हें परेशान जरूर किया है, लेकिन ठंडे मौसम और पहाड़ियों की खूबसूरती का आनंद भी पर्यटक ले रहे हैं. कई पर्यटक अलाव के पास बैठकर फोटो खिंचवाते और गर्म चाय का आनंद लेते नजर आए. प्रशासन की ओर से भी लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है और आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा सताने वाली है. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
माउंट आबू में हाड़ कंपाने वाली ठंड, ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ ने बढ़ाई मुश्किलें



