माता-पिता करते हैं मजदूरी, बच्चों ने टॉर्च की रोशनी में पढ़कर स्कूल में किया टॉप…अब प्रशासन ने दिया यह इनाम-Parents work as laborers, children studied in torchlight and topped school-know-the-journey

झुंझुनूं : मेहनत और जुनून परिस्थितियों को नहीं देखता है. कितनी भी कठिनाई क्यों न हो मेहनत अपना रास्ता निकाल ही लेती है. ऐसा ही कर दिखाया है झुंझुनू के भाई-बहनों ने. झुंझुनू के लांबा ग्राम पंचायत के रहने वाले दारा सिंह के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. इस बार बच्चों ने 12वीं क्लास में स्कूल में टॉप किया है. दारा सिंह का परिवार बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहा था. उनकी बेटी भावना व बेटे राहुल ने टॉर्च की रोशनी में पढ़कर स्कूल में टॉप किया है.
12वीं पास करने वाली भावना कहती हैं कि हमारे घर में लाइच न होने पर हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वह कहती हैं कि गर्मियों में तो पढ़ना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता था. सर्दियों में भी लाइट नहीं होने पर काफी परेशान होते थे, लेकिन पढ़ाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देते थे. राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई टॉर्च की रोशनी में की है. कई बार पढ़ते हुए टॉर्च की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती थी. पर उन्होने अपनी मेहनत को जारी रखा जिसकी बदौलत उन्होंने गांव के स्कूल में टॉप किया है.
राहुल की मां भंवरी देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी गांव में जनसुनवाई थी. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से घर पर लाइट न होने की बात कही. उन्होंने प्रशासन से कहा कि उनके बच्चों ने टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई करके गांव के सरकारी स्कूल को टॉप किया है. जब प्रशासन ने इस बात की सत्यता की जांच की तो पता चला कि उनकी बेटी भावना ने 75% अंक, वह राहुल ने 81% अंक हासिल किए हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ऑटो टिप्पर चलाते हैं. वह स्वयं गोशाला में साफ सफाई का काम करती है. उनके छः बेटियां थी जिन में से गांव वालों के सहयोग से पांच बेटियों की शादी कर दी है.
भंवरी देवी ने बताया कि उनके परिवार ने सोलर बैटरी से लाइट का इंतज़ाम किया था, बैटरी ख़राब होने पर उनके बच्चों ने टॉर्च की लाइट में अपनी पढ़ाई पूरी की है. अंधेरे के कारण पूरा परिवार परेशान था पर अब प्रशासन ने इस बात पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से लाइट का कनेक्शन लगवाया है. जिससे उनका परिवार बहुत ख़ुश है बच्चों की मेहनत व लग्न के कारण आज उनके परिवार को रोशनी मिल पाई है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 15:19 IST