Rajasthan
BJP leader has taken a big resolution to form the government | सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेता ने ले रखा है बडा संकल्प

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 08:27:21 pm
सतीश पूनिया ने त्यागा रात्रि का भोज
सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेता ने ले रखा है बडा संकल्प
राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक नया संकल्प लिया है और इस संकल्प से वे चर्चा में आ गए हैं। पूनिया ने संकल्प लिया है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ही वे रात्रि भोज करेंगे और फूल—माला पहनेंगे।
सतीश पूनिया पिछले तीन सालों से भाजपा के विजय संकल्प के लिए संकल्प भी निभा रहे हैं।