Rajasthan
राजस्थान की मिट्टी में बसी है 200 साल पुरानी यह कला! परंपरा, आधुनिकता और महिला सशक्तिकरण का है संगम

राजस्थान की 200 साल पुरानी कला! परंपरा और आधुनिकता का है संगम
Rajasthan Terracotta Art: राजस्थान की मिट्टी में रची-बसी टेराकोटा कला 200 वर्षों से जीवित है. राजसमंद से शुरू हुई यह कला आज राज्य के हर कोने में अपनी पहचान बना चुकी है. जयपुर विंटर फेयर में टेराकोटा मूर्तियां, पेंटिंग्स और गुलदस्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. शिल्पकार प्राकृतिक मिट्टी से वॉटर फाउंटेन, फ्लावर पॉट और देवी-देवताओं की मूर्तियां तैयार करते हैं. आधुनिक घरों में सजावटी उपयोग के कारण इनकी मांग बनी रहती है और हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.
homevideos
राजस्थान की 200 साल पुरानी कला! परंपरा और आधुनिकता का है संगम




