2012 के इस वीडियो गेम ने की थी 2025 के US-चीन ट्रेड युद्ध की भविष्यवाणी, इंटरनेट हैरान; गेम है कि बाबा- Hindi news, tech news

Last Updated:April 14, 2025, 12:08 IST
इस गेम में दिखाया गया था कि कैसे अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता है और यह एक बड़े संघर्ष में बदल जाता है. अब, जब असल दुनिया में भी US और चीन के बीच ट्रेड वार की बातें हो रही हैं, तो लोग इस गेम की भवि…और पढ़ें
कॉल ऑफ ड्यूटी ब्लैक ओप्स 2 ने ये अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक युद्ध के बारे में भविष्यवाणी की थी
हाइलाइट्स
2012 के गेम ने 2025 के US-चीन ट्रेड युद्ध की भविष्यवाणी की थी.Call of Duty: Black Ops 2 में US-चीन तनाव दिखाया गया था.इंटरनेट पर गेम की भविष्यवाणी से लोग हैरान हैं.
Call of Duty,Black Ops 2: दुनिया के कई बड़े ज्ञानी पुरुषों और महिलाओं ने आने वाले घटनाओं की कई साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. लेकिन अब जो आपको हम बताने जा रहे हैं, उस पर आपको हैरानी हो सकती है. साल 2012 के एक वीडियो गेम ने वर्तमान स्थिति की भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी. वर्तमान में अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक खींच तान के माहौल को इस वीडियो गेम (Video Game) में बहुत पहले ही दिखा दिया था.
गेमर्स और राजनीतिक विशेषज्ञ इस चीन और अमेरिका के वर्तमान व्यापारिक संबंध से इसे जोडकर देख रहे हैं. जिस गेम की हम यहां बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स II’ (Call of Duty : Black Ops 2). इसकी कहानी और वर्तमान में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार और कूटनीतिक तनाव की तुलना करने के बाद लोग हैरान हैं. इंटरनेट पर लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि ये मिलिट्री-थीम वाला वीडियो गेम है, जिसे साल 2012 में रिलीज किया गया था. इसकी कहानी 2025 में सेट की गई थी. जो कभी भविष्य की युद्ध और अंतरराष्ट्रीय साइबर संघर्ष की काल्पनिक कहानी लगती थी, वह अब मौजूदा वैश्विक घटनाओं से हैरान करने वाली समानता दिखा रही है.
Call of Duty का 2012 का 2025 में अमेरिका-चीन संघर्ष का विजननवंबर 2012 में रिलीज हुई Call of Duty: Black Ops II ने फ्रेंचाइजी के पिछले खेलों से हटकर एक आने वाले भविष्य में जाने का साहस किया. यह गेम 1980 के दशक के अंत और 2025 के बीच चलता है, जिसमें नई तरह का शीत युद्ध दर्शाया गया है जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, साइबर हथियार और स्वायत्त सैन्य ड्रोन शामिल हैं.
मुख्य खलनायक, राउल मेनेंडेज, चीन के स्टॉक मार्केट पर साइबर हमला करता है, जिससे एक वैश्विक आर्थिक संकट पैदा होता है. इसके जवाब में, काल्पनिक चीनी सरकार दुर्लभ पृथ्वी तत्वों का निर्यात रोक देती है – जो वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स और सैन्य उपकरणों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और अपनी इस मोनोपोली को हथियार बना लेती है. संकट तेजी से बढ़ता है, जिससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ जाता है और दोनों महाशक्तियां दूसरे शीत युद्ध के कगार पर पहुंच जाती हैं. खेल की कहानी ड्रोन युद्ध, अपहृत सैन्य सिस्टम और डिजिटल और आर्थिक संरचनाओं पर नियंत्रण के वैश्विक संघर्ष के साथ और भी तेज हो जाती है.
Gamers का रिएक्शनसोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान हैं और कुछ चिंतित भी हैं कि गेम की कहानी और असल दुनिया की राजनीति में कितनी समानता है. पोस्ट्स में मजेदार कमेंट से लेकर गंभीर चिंतन तक सबकुछ देखा जा सकता है.
एक यूजर ने कहा, “ये 2025 है और हम असल जिंदगी में Black Ops 2 के कैम्पेन को जी रहे हैं.” दूसरे ने मजाक में कहा, “शायद ट्रंप ने अपनी विदेशी नीति सीधे Black Ops 2 से ली है.” एक और गंभीर टिप्पणी में कहा गया, “Black Ops 2 के डेवलपर्स की जांच होनी चाहिए. उन्होंने इसे इतनी सटीकता से कैसे भविष्यवाणी की?” इन पोस्ट्स की वायरलिटी ने Black Ops 2 को, एक 13 साल पुराने वीडियो गेम होने के बावजूद, वर्तमान जियो पॉलिटिकल चर्चाओं का केंद्र बना दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 12:07 IST
hometech
Video Game है या बाबा! 2012 में ही कर दी थी US-चीन ट्रेड युद्ध की भविष्यवाणी