25 हजार वाला ये 5G फोन मिल रहा है मात्र 17,999 रुपये में, ऐसी डील कि स्टॉक खत्म होना तय!- buy this 25000 rupees phone only at 17999 iqoo z9 5g best phone in premier league sale on amazon
अमेज़न पर स्मार्टफोन प्रीमियर लीग सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर दिया जा रहा है. सेल में बैनर पर लिखा है, ‘फोन अपग्रेड करें ताकि मैच एक्सपीरिएंस को बेहतर कर सकें’. यहां सेल में वैसे तो कई फोन पर बेस्ट ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन iQOO Z9 5G की खरीद पर अच्छी बचत की जा सकती है. ऑफर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि फोन को iQOO के इस फोन को 24,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. बता दें कि इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.
इस फोन की सबसे खास बात इसका सोनी IMX882 OIS कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 है. आइए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे मे. iQOO Z9 5G में 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है. iQOO Z9 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस है.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
इसे माली-G610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. iQOO का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. iQOO Z9 5G माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन IP54 के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है.
डुअल कैमरा सेटअप से लैस है फोनकैमरे के तौर पर iQOO Z9 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फोन में16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
पावर के लिए iQoo Z9 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा इसे एक बार चार्ज करने पर 67.78 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 17 घंटे तक का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक टाइम देती है.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 06:19 IST