इंसानों का नहीं… ये है पक्षियों का 75 फीट ऊंचा महल! खाने-पीने का भी इंतजाम
जोधपुर /कृष्णा कुमार गौड़: जोधपुर से नागौर जाने वाले मार्ग पर रालावास गांव के निकट विश्व स्तरीय गौशाला में धर्म प्रेमी लोगों की ओर से 75 फीट ऊंचा पक्षी विहार का निर्माण कराया गया है. इस पक्षी विहार में हर दिन पक्षियों के लिए 60 किलो चुग्गे के तौर पर दाने डाले जाते है. वहीं पक्षियों के लिए धर्म प्रेमी लोगों के सहयोग से ऊंचाई पर एक पक्षी विहार का भी विशेष रूप से निर्माण कराया गया है.
इस पक्षी विहार में करीब 16 प्रजातियों के परिंदे निवास करते हैं. पक्षी विहार में दाने व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. इसमें सेवा देने वाले लोग व कर्मचारी पक्षियों के विचरण की समुचित व्यवस्था एवं उनके चुग्गे पानी में कभी कोई कमी नहीं आए, इसके लिए पूरे मन से सेवा करते हैं. पक्षियों के चुग्गा-पानी के लिए अलग से स्टाफ लगाकर जिम्मेदारी दी गई है. इस गौशाला में आने वाले लोग 75 फीट ऊंचे बने पक्षी विहार को देखते हैं, तो बहुत ही अच्छी अनुभूति महसूस करते है. श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कालूराम प्रजापत ने बताया कि विश्व स्तरीय गौशाला में गायों की सेवा, बीमार गायों का उपचार आदि की सभी तरह की व्यवस्था हैं .
खाने पीने का भी है इंतजामसभी पक्षियों के लिए खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है. 75 फीट ऊंचे बने पक्षी विहार पक्षियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कालूराम प्रजापत का कहना है कि जिस तरह तेजी से फ्लैट कल्चर बढ़ रहा है. पेड़ काटे जा रहे हैं लिहाजा पक्षियों के लिए आवास, दाना पानी सब खत्म हो रहा है. इसे देखते हुए 75 फीट ऊंचा पक्षी विहार का निर्माण कराया गया है.
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 10:23 IST