रातों-रात सितारा बनकर अचानक गायब हुआ ये एक्टर, 1 अफेयर ने बर्बाद किया करियर, अब ये काम करके कर रहा गुजारा
नई दिल्ली. साल 2002 में आई फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ में लीड रोल में नजर आए नकुल कपूर, लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. करियर की पहली फिल्म से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरी फिल्म ने उन्हें पहचान जरूर दिलाई थी. इस फिल्म के बाद लोग उन्हें स्टार मानने लगे थे. लेकिन एक अफवाह ने एक्टर का करियर बर्बाद कर दिया था.
साल 2002 में आई फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ है भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ सफलता हासिल नहीं कर पाई थीं. लेकिन इस फिल्म से नकूल कपूर ने अपनी पहचान जरूर बना ली थी. फिल्म में उनके अलावा आरती छाबरिया और किम शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं. थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. नकूल इस फिल्म से बड़ी पहचान बनाने के बाद भी अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे.
सलमान खान नहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट करेगा ये बड़ा स्टार, सामने आए प्रोमो में दिखा अनोखा अंदाज
फिल्म के गानों ने मचाया था तहलकाउस दौर में रेडियो, टीवी चैनल्स पर हर जगह नकूल की इस फिल्म के गाने बजा करते थे. खासतौर पर इस फिल्म का एक गाना तो लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ था. वो गाना था ‘आंख है भरी-भरी’, इस गाने को फिल्म की रिलीज के बाद काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा गाना ‘तुमसे अच्छा कौन है’ भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. ये फिल्म भले ही एवरेज रही हो, लेकिन इस गानों ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
1 अफवाह ने बर्बाद किया करियरनकुल की मासूमियत और क्यूटनेस पर तो लोग फिदा हो गए थे. लोग मानने लगे थे कि नकूल आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. एक्टर के गायब होने की खबर से फैंस निराश हो गए. 1 अफवाह ने तो एक्टर के करियर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. साल 2015 में अफवाह होने लगी थी कि नकूल इस दुनिया से चले गए हैं, हालांकि बाद में खुद उन्होंने सामने आकर बताया था कि वह जिंदा है.
बता दें कि नकुल एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी बेटी और पत्नी के साथ कनाडा में रहते हैं. वह अपना खुद का योगा इंस्टिट्यूट चलाते हैं, जिसका नाम डिवाइन लाइट है. सालों बाद अब एक्टर का लुक काफी बदल चुका है. अब तो उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हैं.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 06:57 IST