इमरान हाशमी नहीं, ‘मर्डर’ के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, 1 झटके में ठुकरा दी थी फिल्म, 20 साल बाद बताई वजह

नई दिल्ली. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ से रातोंरात स्टार बन गए थे. इसका डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर थे मुकेश भट्ट. इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्डर’ सुपरहिट रही. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘मर्डर’ फिल्म के लिए इमरान हाशमी नहीं बल्कि रजनीश दुग्गल पहली पसंद थे.
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में रजनीश दुग्गल ने बताया कि उन्होंने ‘मर्डर’ फिल्म का ऑफर क्यों ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा, ‘मार्च 2003 में मैंने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था. उसके तीसरे दिन मुझे फिल्म ऑफर हो गई थी. 10 दिन पहले की कहानी ये है कि मुंबई में एक रिसॉर्ट में कॉन्टेस्ट चल रहा था. एक दिन महेश भट्ट सर आए. उन्होंने सभी से नाम पूछा और और ये भी पूछा कि आप लोग यहां किसलिए आए हैं. सब अपना नाम बता रहे थे, जब मेरा नंबर आया तो मैं खड़ा हुआ और कहा कि मेरा नाम रजनीश दुग्गल है. मैं दिल्ली से हूं और यहां पर मैं जीतने आया हूं. मुझे लगता है कि शायद वह मेरी इसी बात से इम्प्रेस हो गए थे.’