रहस्य बनकर रह गई, फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले इस एक्टर की मौत

Last Updated:March 10, 2025, 06:31 IST
भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में चार विकेट से हरा कर जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड द्वारा मिले 251 रनों के लक्ष्य को पार करते हुए भारत ने 6 बॉल रहते हुए ही जीत का परचम लहरा दिया. चारों और खुशी का म…और पढ़ें
लीड रोल में छा गया था एक्टर
हाइलाइट्स
एमएस धोनी पर बनी फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी.सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की.
नई दिल्ली. किक्रेट प्रेमियों का दिल जीतने वाली वो फिल्म जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे सफल कप्तान में से एक कैप्टन की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. लीड एक्टर की एक्टिंग देख बड़े बड़े सुपरस्टार गच्चा खा गए थे.
अब तक बताई गई कहानी से ही आपको स्पष्ट हो गया होगा कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं साल 2016 की धमाकेदार फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी की. फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की अनकही कहानी दिखाई गई है. क्रिकेट के मैदान में धोनी ने क्या कारनामे किए हैं इससे तमाम क्रिकेट प्रेमी परिचित हैं, लेकिन धोनी के ‘धोनी’ बनने के सफर की जानकारी कम ही जानते हैं. इसी को आधार बनाकर नीरज पांडे ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी और दर्शकों का दिल जीता था.
‘मेरे पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थीं’, जितेंद्र की ऑनस्क्रीन पत्नी, खूबसूरती में देती हैं आलिया-माधुरी को टक्कर
फिल्म में दिखी थी टीसी से कैप्टन बनने की कहानीफिल्म में टीसी की नौकरी में धोनी की कुंठा को पर्दे पर बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया था. वह कैसे पूरा दिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ता है और शाम को मैदान में पसीना बहाता है. उसका टीम में चयन नहीं होता तो वह रात में टेनिस बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट में खेल कर अपने गुस्से को बाहर निकालता. ये सब देखकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल भर आया था. फिल्म में सुशांत सिंह ने धोनी के रोल के साथ पूरी तरह न्याय किया था.
बनी थी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मभारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी ये फिल्म 30 सितंबर साल 2016 को रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. कई समीक्षकों ने तो ये भी दावा किया था कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक है. फिर इस फिल्म के दौरान ये बात भी सामने आई थी कि कभी सुशांत सिंह राजपूर भी क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे थे. लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई, लेकिन इंडस्ट्री में भी उनका क्रिकेट कनेक्शन यहां भी बना रहा.
बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने ‘काय पो चे’ में क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई थी. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म एम एस धोनी में अनुपम खेर, भूमिका चावला, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, दिशा पटानी, किआरा आडवाणी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया था. बता दें कि आज भले ही सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने धोनी के किरदार को अमर कर दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, जिन पर बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी