नसीरुद्दीन शाह का मुरीद हुआ ये एक्टर, तारीफ में पढ़े कसीदे- ‘लोगों से बिना दिखावे के मिलते हैं’
नई दिल्ली. एक्टर ऋत्विक भौमिक इन दिनों अपने वेब शो ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. कुछ दिनों पहले ही यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. हाल ही में ऋत्विक भौमिक ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. उनका कहना है कि नसीरुद्दीन लोगों से बिना दिखावे के मिलते हैं.
यूट्यूब चैनल ‘डिजिटल कमेंट्री’ के साथ बातचीत में ऋत्विक भौमिक ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर खुलकर बात की. अभिनेता ने कहा, ‘एक समय था जब हम उनके साथ मजाक करते थे कि सर, यहां बहुत सारे बच्चे हैं और हम सब आपसे डरते हैं. प्लीज यहां पर ऐसे मत बैठिए आप. उन्हें देखकर पूरा क्रू फुसफुसाता था कि सर यहां पर हैं, इसलिए सेट पर शांति से रहो या शोर मत करो. हम उनसे इतना डरते थे कि कहते थे ऐसा मत करो, वैसा मत करो.’