कभी होटल में वेटर था ये एक्टर, अधेड़ उम्र में स्क्रीन पर आते ही किया धमाल, संजय दत्त का साथ पाकर चमकी किस्मत
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में अपना टैलेंट आजमाने बोमन ईरानी 44 की उम्र में आए थे. करियर की शुरुआत से अब तक वह इंडस्ट्री में लीड रोल न निभाकर भी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं. वो इंडस्ट्री के ऐसे वर्सेटाइल कलाकार है, जिन्होंने अपने अब तक के अभिनय सफर में हर तरह के किरदार निभाए हैं और खूब वाहवाही लूटी है.
बोमन अपने हर किरदार में प्राण फूंक देते हैं. जहां अक्सर लोग बॉलीवुड में 16 या 18 साल की उम्र में ही में ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री करने का सपना देखते हैं, वहीं इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अधेड़ उम्र में की और अब 63 साल की उम्र तक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं.
‘आमिर-सलमान-शाहरुख के बाद ये चौथे खान हैं’, डायरेक्टर ने की थी भविष्यवाणी, लेकिन 26 साल में 1 हिट दे पाया एक्टर
कभी होटल में वेटर का करते थे कामएक्टिगं की दुनिया में कदम रखने से पहले बोमन फाइव स्टार होटल में वेटर का काम किया करते थे. दो सालों तक काम करने के बाद उन्होंने घर की बेकरी में काम करना शुरू किया. बेकरी बंद करके वह कई बार फिल्में देखने पहुंच जाते थे. उनका अपने काम में मन ना लगने का सबसे बड़ा कारण ये था कि किस्मत कहीं और उनका इंतजार कर रही थी और वह एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
संजय दत्त की फिल्म से चमकी किस्मतबॉलीवुड में एंट्री करते ही बोमन को काम तो मिल गया. लेकिन किस्मत नहीं चमकी थी, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं लेकिन बड़ी या कहे कि लोगों के दिलों में जगह उन्होंने साल 2003 में आई सजंय दत्त की ब्लॉकबस्टर हिट ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली थी. इस फिल्म में निभाया उनके रोल ने उन्हें बड़ी पहचान दी. ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.
बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में बोमन ईरान ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स, ऊंचाइयां, लगे रहो मुन्ना भाई, डॉन, हैप्पी न्यू ईयर, पीके, खोसला का घोंसला, मैं हूं ना, वेल डन अब्बा और लक्ष्य जैसी कई फिल्मों में काम किया है. आज वह करोड़ों कमाते हैं. डॉक्टर अस्थाना के किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बनी दिया था.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:06 IST