वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 : पुलिसकर्मी भी शामिल थे घोटाले में, 3 कांस्टेबल दबोचे, जानें क्या गुल खिलाए थे?

Last Updated:March 20, 2025, 09:13 IST
Forest Guard Recruitment Exam 2022 : वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक केस में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई है. एसओजी ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भ…और पढ़ें
पेपर लीक केस की जांच एजेंसी एसओजी की ओर से दबोचे गए आरोपी पुलिसकर्मी.
हाइलाइट्स
वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार.उदयपुर में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से पेपर सॉल्व कराए गए.SOG ने अभ्यर्थी शारदा भील और तीन कांस्टेबल को पकड़ा.
उदयपुर. वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक केस में पुलिसकर्मियों की भी बड़ी भूमिका सामने आई है. पेपर लीक केस में पुलिसकर्मियों का यह कनेक्शन उदयपुर में सामने आया है. पेपर लीक करवाने के बाद उसे सॉल्व करवाने में उदयपुर पुलिस के तीन कांस्टेबल ने अहम भूमिका निभाई थी. केस की जांच एजेंसी SOG ने इस मामले में एक अभ्यर्थी शारदा भील और तीन कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज बांसवाड़ा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस के अनुसार उदयपुर के गायरियावास इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे एक अभ्यर्थी सांवलाराम के कमरे पर पांच-पांच लाख रुपये लेकर लीक पेपर सॉल्व कराए गए थे. हालांकि एक महिला जिसे पेपर सॉल्व कराया गया था वह फेल हो गई. शारदा भील नाम की इस महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीन कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. उनमें एक डबोक थाने में तैनात है. वहीं दो पुलिस लाइन में है.
एक ही कमरे में कई लोगों को सॉल्व कराए गया पेपरसांवलाराम खुद अभ्यर्थी था. वह पेपर लीक गिरोह से भी जुड़ा हुआ था. सांवलाराम मुख्य रूप से बाड़मेर का रहने वाला है. उसने अपने किराए के कमरे पर शारदा भील सहित 6 अभ्यर्थियों को लीक पेपर सॉल्व कराया था. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक छोड़ने भी गया था. इस पूरे प्रकरण को लेकर बांसवाड़ा में एफआईआर दर्ज हुई थी. उसकी जांच बाद में एसओजी को दी गई थी. SOG ने बाड़मेर निवासी और वर्तमान में डबोक थाने में तैनात कांस्टेबल भियाराम जाट, जालोर निवासी और वर्तमान में पुलिस लाइन के पदस्थापित कांस्टेबल देवाराम जाट तथा कमलेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि पुलिस विभाग अब इन तीनों को जल्द ही सस्पेंड करने की कार्रवाई करेगा.
देवारान ने महिला मित्रों को सॉल्व कराया था पेपरSOG ने हाल ही में इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि भियाराम ने दो मित्रों को सांवलाराम के घर ले जाकर पेपर सॉल्व कराया था. उसके बाद वह उन्हें एग्जाम सेंटर तक भी अपनी कार से ही छोड़ने गया था. दूसरी तरफ देवाराम जाट ने दो महिला मित्रों को सांवलाराम जाट के घर पर पेपर सॉल्व कराया. कमलेश कुमार ने एक साथी को सांवलाराम के घर पेपर सॉल्व कराया था.
किराये के कमरे में मिले दोनों पारियों के पेपरशारदा भील को सांवलाराम ने खुद अपने यहां पर पेपर सॉल्व कराया था. शारदा बीमार होने के बावजूद भी पेपर देने गई थी लेकिन वह पास नहीं हो सकी. इस प्रकरण में SOG ने सांवलाराम जाट को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उसके किराए के घर की जांच करने पर 13 नवंबर 2022 को हुए भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के सॉल्व पेपर भी बरामद किए गए. जांच में यह भी सामने आया कि पेपर लीक करने वाला मुख्य आरोपी झबराराम जाट है. उसी के मोबाइल से पेपर सांवलाराम जाट को भेजा गया था.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 09:13 IST
homecrime
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 : पुलिसकर्मी भी शामिल थे घोटाले में, 3 को पकड़ा