इस एक्ट्रेस ने एक फिल्म में दिए थे ऐसे सीन, कर दी थी सारी हदें पार

Last Updated:February 18, 2025, 19:56 IST
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने काम से उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता. लेकिन बॉलीवुड में रहकर भी वह हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं देखती. अजय देवग…और पढ़ें
हर रोल से जीता फैंस का दिल
हाइलाइट्स
कोंकणा सेन शर्मा ने बिना शादी के बच्चे को पाला.कोंकणा और रणवीर शौरी की शादी 10 साल में टूटी.कोंकणा ने अजय देवगन के साथ ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में काम किया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया की ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने बच्चों को अपने दम पर पाला है. उन्हीं में से एक हैं कोंकणा सेन शर्मा. बिन ब्याही मां बनकर उन्होंने अपने बच्चे को भी अच्छी परवरिश दे रही हैं. एक्ट्रेस की शादी भी 10 साल में ही टूट गई थी. एक्टिंग के साथ-साथ वह फिल्ममेकिंग में भी अपना हुनर आजमा चुकी हैं.
कोंकणा ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. वह एक्ट्रेस दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से आई एक्ट्रेसट सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं, जिनमें उन्हें अपने रोल की अहमियत समझ आती हैं. अपने अब तक के करियर में वह कई आइकॉनिक किरदार निभा चुकी हैं.
‘शोले’ में मिला था बड़ा रोल, दोस्त की खातिर एक्टर ने कर दिया रिजेक्ट, 50 साल बाद आज भी होता होगा मलाल
बिना शादी के बनी थी मांकोंकणा सेन शर्मा हैं ने अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाकर खुद को साबित किया है. अपने काम से उन्होंने खूब वाहवाही भी लूटी है. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में वह जितनी सक्सेसफुल रही हैं, उतनी इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ कुछ खास सफल नहीं रही. 2007 में उन्होंने रणवीर शौरी को किया था. एबीपी में छपि एक खबर के मुताबिक फिर 2010 में एक्ट्रेस बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. साल 2010 में रणवीर और कोकंणा शादी के बंधन में बंधे थे.
10 साल में टूटी शादी झेला तलाक का दर्दकोंकणा ने साल 2011 में अपने पहले बेटे हारून का वेलकम किया था. लेकिन दोनों की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई थी. साल 2015 में, रणवीर और कोंकणा ने की राहे अलग हुईं और 2020 में दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया था. रणवीर और कोंकणा अपने बेटे हारून की कस्टडी शेयर करते हैं.
बता दें के कोंकणा ने अजय देवगन के साथ साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में काम किया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में अहम रोल निभाए थे. एक्ट्रेस बनने के बाद उन्होंने बतौर निर्देशक भी अपनी पहली फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ में काम किया था. इस फिल्म में भी उनके काम को काफी सराहा गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 19:56 IST
homeentertainment
अजय देवगन की हीरोइन, बिन ब्याहे हुई थीं प्रेग्नेंट, 10 साल में टूटी थी शादी