Entertainment

खूबसूरती की मिसाल थी ये एक्ट्रेस, लीड हीरो को छोड़ ‘विलेन’ पर हार बैठी दिल, फिर भी ताउम्र सच्चे प्यार को तरसी

Last Updated:February 14, 2025, 04:02 IST

Madhubala Birth Anniversay: जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उन्हें जीने के लिए सिर्फ 36 साल मिले. इन 36 सालों में उनका हर दिन दर्द से गुजरा, लेकिन इस दर्द को कभी अपने चेहरे पर आने नहीं दिया. दिलीप कुमार और …और पढ़ेंखूबसूरती की मिसाल थी ये एक्ट्रेस, लीड हीरो को छोड़कर 'विलेन' को दे बैठी दिल

ये एक्ट्रेस फैशन ऑयकन रहीं और अक्सर अपने कपड़े और अक्सेससरीज खुद ही डिजाइन करती थीं.

हाइलाइट्स

बॉलीवुड से इस एक्ट्रेस का जादू हॉलीवुड तक जा पहुंचा था.ये एक्ट्रेस भाषाओं को सीखने का बहुत शौक था.बहुमुखी प्रतिभा वाली इस एक्ट्रेस कोपेंटिंग का बहुत शौक था.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिनके गुरूर के किस्से आपने सुने होंगे. राज कुमार, फिरोज खान, दिलीप कुमार ये बॉलीवुड के उन सतारों में से हैं, जिन्होंने अपनी शर्तों पर काम किया और मेकर्स के आगे कभी नहीं झुके. ये वो दौर था जब इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स का बोलबाला था. लेकिन क्या आप इंडस्ट्री की उस हसीना के बारे में जानते हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े स्टार दीवाने थे. लेकिन, वो ‘विलेन’ को दे बैठी थीं. प्रपोज करने के चक्कर में उन्होंने वो काम किया जिससे वो ‘विलेन’ भी सकते में आ गया था. ये नामी एक्ट्रेस रहीं, लेकिन सेट पर छोटे स्टार्स से बात करना तक पसंद नहीं करती थी.

ये कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला हैं, जिनकी खूबसूरती को देख लोग दंग रह जाते थे. फिल्मी जगत की जानी-मानी टैलेंटेड एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती पर न जाने कितने लोग फिदा हुए और कितनों को उनसे प्यार हुआ. लेकिन उन्हें प्यार हुआ लेकिन क्या पता था दिल धोखा दे देगा.

हर दिन दर्द से गुजराये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मधुबाला हैं. मधुबाला को जिंदगी जीने के लिए सिर्फ 36 साल मिले. इन 36 सालों में उनका हर दिन दर्द से गुजरा, लेकिन इस दर्द को कभी अपने चेहरे पर आने नहीं दिया. मधुबाला के दिल में जन्म से एक छेद था, लेकिन कहा जाता है वह काफी दिलदार थीं. अपनी फिल्म के हर एक्टर और डारेक्टर को देखते ही वह उनके प्यार में गिरफ्तार हो जाया करती थीं.

Madhubala , Madhubala News , Madhubala unkonwn Facts , Madhubala Films , Madhubala Hit Movies , Madhubala Songs , Madhubala Love Affair , Madhubala-Prem Nath , Madhubala-Prem Nath relationship , Madhubala Prem Nath Love Affair, Madhubala Birth Anniversary, Madhubala Birthday, Madhubala Movies, Madhubala Death Reason, Madhubala Songs, Madhubala Husband,मधुबाला बर्थ एनिवर्सरी, मधुबाला बर्थडे, मधुबाला फिल्में, मधुबाला की मृत्यु का कारण, मधुबाला सॉन्ग, मधुबाला पति
महज 9 साल की उम्र में जब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा तभी उन्हें पता लगा कि उनके दिल में छेद है.

पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी काफी चर्चे में रही‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ , ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘हाफ टिकट’, ‘हावड़ा ब्रिज’ और ‘काला पानी’ जैसी फिल्मों से शानदार अभिनय कर लोगों के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस मधुबाला, 50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. मधुबाला का नाम यूं तो कई एक्टर और डायरेक्टर के साथ जुड़ा. कहा तो जाता है कि वह अपनी हर फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर को प्रपोज कर दिया करती थी. उनकी जिंदगी तो छोटी सी रही, लेकिन इस छोटी सी जिंदगी में कई किस्से कहानियां हैं, क्योंकि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी काफी चर्चे में रही.

‘विलेन’ को दिल दे बैठी थीं मधुबालामधुबाला का नाम दिलीप कुमार से काफी जुड़ा हुआ है. दिलीप कुमार संग प्यार और ब्रेकअप फिर किशोर कुमार के साथ शादी के चलते मधुबाला काफी लाइमलाइट में रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप कुमार को दिल देने से पहले वह बॉलीवुड के एक विलेन को दिल दे बैठी थीं. ये विलेन और कोई नहीं बल्कि प्रेमनाथ थे. इस बात का खुलासा मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक बार ईटाइम्स से बात करते हुए किया था. मधुबाला और प्रेमनाथ की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि 1951 जब फिल्म ‘बादल’ में मधुबाला प्रेमनाथ के साथ काम कर रही थीं. उन दिनों प्रेमनाथ अक्सर फिल्मों में विलेन के रोल में ही नजर आते थे.

Madhubala , Madhubala News , Madhubala unkonwn Facts , Madhubala Films , Madhubala Hit Movies , Madhubala Songs , Madhubala Love Affair , Madhubala-Prem Nath , Madhubala-Prem Nath relationship , Madhubala Prem Nath Love Affair, Madhubala Birth Anniversary, Madhubala Birthday, Madhubala Movies, Madhubala Death Reason, Madhubala Songs, Madhubala Husband,मधुबाला बर्थ एनिवर्सरी, मधुबाला बर्थडे, मधुबाला फिल्में, मधुबाला की मृत्यु का कारण, मधुबाला सॉन्ग, मधुबाला पति
प्रेमनाथ के साथ फिल्म में काम करते हुए उन्हें प्यार हो गया था.

प्रपोज करने के चक्कर में की ऐसी हरकतएक दिन शूटिंग के वक्त मधुबाला ने प्रेमनाथ को मेकअप रूम में घुसकर उन्हें प्रपोज कर दिया. मधुबाला ने एक्टर को हमेशा की तरह लव लेटर और फूल देकर प्रपोज किया. प्रेमनाथ को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. प्रेमनाथ ये सब देख हैरान रह गए थे. प्रेमनाथ ने जब मधुबाला का वो खत खोला तो उसमें लिखा था, ‘अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो प्लीज ये गुलाब का फूल स्वीकार कर लें वरना ये मुझे वापस कर दें’.

खत पढ़ते ही प्रेमनाथ हो गए थे हैरानखत पढ़ते ही प्रेमनाथ के हैरान हो गए थे क्योंकि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला प्रपोज किया था, वो भी एक प्यार भरे खत और गुलाब के साथ. उन्होंने खुशी-खुशी मधुबाला के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. दोनों में प्यार में शुरुआत तो हुई. प्रेमनाथ का मधुबाला काफी ख्याल रखते थे. वह समय पर उन्हें उठातीं, जैसे कोई अलार्म. लेकिन यह रिश्ता जल्दी ही खत्म हो गया क्योंकि मधुबाला दिलीप कुमार के करीब आ गई थीं.

Madhubala , Madhubala News , Madhubala unkonwn Facts , Madhubala Films , Madhubala Hit Movies , Madhubala Songs , Madhubala Love Affair , Madhubala-Prem Nath , Madhubala-Prem Nath relationship , Madhubala Prem Nath Love Affair, Madhubala Birth Anniversary, Madhubala Birthday, Madhubala Movies, Madhubala Death Reason, Madhubala Songs, Madhubala Husband,मधुबाला बर्थ एनिवर्सरी, मधुबाला बर्थडे, मधुबाला फिल्में, मधुबाला की मृत्यु का कारण, मधुबाला सॉन्ग, मधुबाला पति
फिल्ममेकर किशोर कुमार से उन्होंने साल 1960 में शादी की थी पर उनका ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और 9 साल बाद यानी साल 1969 में कपल ने तलाक ले लिया था. 

पर्दे पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज जाती थी थिएटरशम्मी कपूर, दिलीप कुमार, किशोर कुमार और राज कपूर जैसे कई दिग्गज एक्टर रहे हैं, जिनके साथ मधुबाला ने काम किया. जब-जब वह पर्दे पर आती थीं तो थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठते थे. ये टैलेंट उस दौर की एक्ट्रेस सिर्फ मधुबाला में ही था. शम्मी कपूर के साथ भी उन्होंने काम किया था. शम्मी कपूर उस दौर के वो स्टार थे जो स्क्रीन पर आते ही फैंस का दिल जीत लेते थे.  हर एक्ट्रेस उस दौर में उनके साथ काम करने को बेताब रहती थीं. उनकी हाइट, पर्सनालिटी, अदाएं और लुक्स सब कुछ दर्शकों को दीवाना बना देती थी. शम्मी कपूर का भी उस दौर में ऐसा बोलबाला था कि हीरोइन्स सिर्फ उनका नाम सुनकर फिल्म करने को तैयार रहती थीं. बहुत सी हीरोइन्स का करियर संवारने में शम्मी कपूर का बड़ा हाथ है. लेकिन खुद शम्मी कपूर उनकी खूबसूरती देख हैरान हो गए थे.

खूबसूरती देख डायलॉग भूल गए थे शम्मी कपूरमूवी टॉकीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शम्मी कपूर का ये पुराना इंटरव्यू शेयर भी किया है, जिसमें खुद शम्मी कपूर मधुबाला के बारे में बताते हुए गहरी सांस लेते हुए बताया, ओह वो कितनी सुंदर थीं. मैं देखते ही बेहोश हो गया था. ‘रेल का डिब्बा’ (1953) में फिल्म के दौरान मैंने उन्हें देखा तो मैं डायलॉग ही भूल गया. यूं तो मुधबाला ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1960 में आई फिल्म मुगल-ए-आजम में वह दिलीप कुमार के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. इस फिल्म की मिसाल आज भी दी जाती है.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 14, 2025, 04:02 IST

homeentertainment

खूबसूरती की मिसाल थी ये एक्ट्रेस, लीड हीरो को छोड़कर ‘विलेन’ को दे बैठी दिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj