ind vs sa test series when and where to watch know live streaming details | IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल से, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 02:15:03 pm
IND vs SA Test Series Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि आप मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
IND vs SA Test Series Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे के अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला कल 26 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथ में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करते नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीका को वनडे में 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराने पर होंगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं आप मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?