‘देवदूत’ की यह तलवार थी जादुई, 1300 साल से चट्टानों में थी दबी, अचानक रहस्यमय ढंग से हुई गायब
पेरिस. एक पुरानी तलवार जिसे कभी न टूटने वाली और दुनिया की सबसे धारदार तलवार कहा जाता है, एक फ्रांसीसी शहर से गायब हो गई है. जहां यह 1,300 से ज़्यादा सालों से एक चट्टान में दबी हुई थी. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार डुरंडल तलवार को लोकप्रिय रूप से फ्रेंच एक्सकैलिबर के नाम से जाना जाता है. जिसका मतलब है कि राजा आर्थर ने पत्थर से यह तलवार निकाली थी, जो ब्रिटेन के ‘सच्चे राजा’ थे. किंवदंती के अनुसार एक देवदूत ने आठवीं शताब्दी में पवित्र रोमन सम्राट शारलेमेन को यह तलवार दी थी.
हालांकि यह पता नहीं है कि इस हथियार के रहस्यमय तरीके से गायब होने का क्या कारण था? वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि इसे एक चोर ने चुराया है, जिसने संभवतः इसे चट्टान की दीवार से बाहर निकाला, जो जमीन से लगभग 100 फीट ऊपर है. 11वीं सदी की एक कविता में इस तलवार की ‘जादुई क्षमताओं’ के बारे में बात की गई है. यह फ्रांसीसी साहित्य की सबसे पुरानी बची हुई किताब है. ‘द सॉन्ग ऑफ रोलैंड’ की एकमात्र बची हुई कॉपी अब ऑक्सफोर्ड में बोडलियन लाइब्रेरी में रखी गई है.
तलवार और इसके इर्द-गिर्द की किंवदंती शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक थी. अगर शहर की कहानियों पर विश्वास किया जाए, तो अविनाशी तलवार एक ही वार में पत्थर को काट सकती थी. किंवदंती कहती है कि राजा शारलेमेन ने अपने सबसे अच्छे सैनिक, रोलांड जो एक कुलीन शूरवीर थे, उनको जादुई तलवार भेंट की थी. युद्ध में मरने से पहले रोलांड ने तलवार को नष्ट करने का प्रयास किया ताकि उसके दुश्मन इसका उपयोग न कर सकें, लेकिन वह इसे तोड़ने में असमर्थ रहा. हताशा में उसने तलवार को हवा में फेंक दिया और यह सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके फ्रांसीसी शहर रोकामाडोर में एक चट्टान पर जा गिरी.
कौन हैं ऋषि सुनक को पटखनी देने चले कीर स्टार्मर? लेबर पार्टी का खत्म कराने जा रहे वनवास, बनेंगे UK के अगले PM
तलवार के अचानक गायब होने से स्थानीय लोग परेशान हैं, जो मानते हैं कि उनकी नियति पौराणिक हथियार से जुड़ी हुई है. शहर के मेयर डोमिनिक लेनफैंट ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘हम डुरंडल को मिस करने जा रहे हैं. यह सदियों से रोकामाडोर का हिस्सा रहा है, और ऐसा कोई गाइड नहीं है जो इसे देखने के बाद आपको इसकी ओर इशारा न करे.’ अब इस पुरानी तलवार को खोजने के लिए अब जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन पुलिस इस बात से हैरान है कि कोई शख्स चट्टान पर 100 फीट ऊपर चढ़कर तलवार कैसे निकाल सकता है.
Tags: France News, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:53 IST