Rajasthan
नई दुल्हन की श्रृंगार से कम नहीं इस जानवर के गहनें, हजारों में रहती है कीमत, खूबसूरती के साथ बढ़ती है शान

04
कम से कम ऊंट के 20 प्रकार के आभूषण होते हैं, जिसमें पैरों की पायल, मुंह का मोहरा, नाक का फूल, नकेल, गले का गजरा, घंटियों का हार, गोरबंध, काली मेहंदी, अलगगीर, पैरों के रंग-बिरंगी कपड़े सहित कई आभूषण होते हैं, जो सभी राष्ट्रीय पशु ऊंट की शोभा को बढ़ाते हैं.