This app has become a Brahmastra for women’s safety, police reaches there within 5 minutes as soon as you click on it

Last Updated:February 14, 2025, 16:42 IST
जयपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ के कई मामलों में पुलिस ने राजकॉप सिटीजन एप के माध्यम से अपराधियों को पकड़ा हैं. ऐसे में अब अधिक से अधिक महिलाएं अपने फोन में राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप को डाउनलोड भी कर रही…और पढ़ेंX
राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया राजकॉप सिटीजन एप.
राजस्थान पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर लगातार काम कर रही हैं, जिसमें सड़क चौराहों पर महिलाओं की सुरक्षा से लेकर डिजिटल रूप और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक करती हैं. ऐसे ही राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप जिसकी हालही में इन दिनों खूब चर्चा हो रही हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह एप सफल साबित हुआ हैं.
हाल ही में जयपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ के कई मामलों में पुलिस ने राजकॉप सिटीजन एप के माध्यम से अपराधियों को पकड़ा हैं. ऐसे में अब अधिक से अधिक महिलाएं अपने फोन में राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप को डाउनलोड भी कर रही हैं. राजकॉप सिटीजन एप में नागरिक पुलिस की सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इस एप में शिकायत दर्ज कराना, किराएदार का सत्यापन कराना, अपनी पंजीकृत शिकायतों को ट्रैक करना, महिला सुरक्षा से जुड़ी मामलों के लिए कई फिचर हैं.
महिला सुरक्षा को लेकर बेहतरीन फिचरइस एप में खासकर महिला सुरक्षा को लेकर बेहतरीन फिचर हैं. जिसमें एक क्लिक में पुलिस अलर्ट मोड में कार्रवाई के लिए तैयार रहती हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐप में कई फ़ीचर हैं. जैसे कि एसओएस पैनिक बटन, राजकॉप सिटीजन ऐप में ‘महिला सुरक्षा’ सेक्शन में ‘मदद चाहिए’ टैब है, इस टैब पर क्लिक करके महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद ले सकती हैं.
एक क्लिक और 5 मिनट में पहुंच जाती हैं पुलिस राजकॉप सिटीजन ऐप में अन्य सेवाओं के अलावा सबसे खास बात महिलाओं की सुरक्षा की हैं. लोकल 18 ने राजस्थान पुलिस की महिला अधिकारी डीएसपी नीतू चौहान से बात की वह बताती हैं की राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन ऐप महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए सबसे बेहतर एप हैं. 14 दिसंबर को एप को पुलिस ने लांच किया था.जिसके बाद से हजारों लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया हैं और पुलिस की सहायता ले रहें. पुलिस टीम द्वारा भी एप को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा हैं और एप में नए-नए फिचर एंड किए जा रहें हैं. नीतू चौहान बताती हैं की महिलाओं के लिए एप में ‘नीड हेल्प’ का फिचर हैं. जिसमें किसी प्रकार के खतरें में महिलाएं पुलिस की मदद ले सकती हैं. ‘नीड हेल्प’ पर क्लिक करते ही पुलिस कंरट लोकेशन पर 5 मिनट के अंदर मदद के लिए पहुंच जाती हैं, जिससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर काबू पाया जा सकता हैं.
कैसे काम करता हैं राजकॉप सिटीजन एपराजकॉप सिटीजन एप को हर कोई अपने फोन में डाऊनलोड कर सकता हैं. एप में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की सुविधा हैं. किसी भी व्यक्ति के द्वारा मांगी गई मदद के बाद सूचना लोकेशन कंट्रोल रूम पहुंचती है, और तुरंत कंट्रोल रूम से कॉल या मैसेज के जरिए हेल्प शुरू हो जाती हैं. एक में कई सारे फिचर हैं. जिसमें जो भी इमरजेंसी हो उस पर CLICK कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं चाहें तो घटना की फोटो या ऑडियो में रिकॉर्ड कर सेंड कर सकते हैं. एप में महिलाओं से जुड़े अपराध जैसे सेक्सुअल हैरेसमेंट, वॉयलेंस, घरेलू हिंसा, अश्लील कमेंट, युवकों द्वारा पीछा करना जैसे मामलों में एप पर शिकायतकर्ता की लोकेशन, नजदीकी थाना और मोबाइल नंबर की जानकारी आ जाती है, पुलिसकर्मी तुरंत शिकायतकर्ता को कॉल कर जानकारी लेता है. आपको बता दें पुलिस की जानकारी के मुताबिक राजकॉप ऐप पर 14 दिसंबर से लेकर 13 फरवरी तक राजकॉप ऐप पर 9525 शिकायतें मिली हैं, इसमें इमरजेंसी में नीड हेल्प फीचर्स के जरिए 9088 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके अलावा नॉन इमरजेंसी में 164 शिकायतें मिली हैं. राजकॉप एसओएस फीचर पर 273 शिकायतें मिली है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 16:42 IST
homerajasthan
महिला सुरक्षा के लिए ब्रह्मास्त्र बन चुका हैं यह एप, क्लिक करते ही 5 मिनट में पहुंच जाती हैं पुलिस