Rajasthan
कुंभलगढ़ का ये क्षेत्र एडवेंचर टूरिज्म का बना हब, युवाओं की जुट रही भीड़

Udaipur Rajasthan Adventure Tourism Destination: राजस्थान में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है. कुंभलगढ़ दुर्ग से 30 किलोमीटर पहले उदयपुर रोड पर स्थित जड़फा और पीपला की पहाड़ियों में ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर इस क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान दें, तो यह राजस्थान का प्रमुख एडवेंचर टूरिज्म हब बन सकता है.