Rajasthan
डायबिटीज के इलाज में सहायक है ये आयुर्वेदिक पौधा, खून बढ़ाने में कारगर
Medicinal properties of mulberry: ताजा रसीले मीठे फल वाला शहतूत का पेड़ खास पेड़ माना जाता है. शहतूत एक फलदार पेड़ है, जो हर गार्डन में उगाया जाता है. किसान शहतूत की खेती करके बड़ा मुनाफा कमाते हैं. शहतूत की पत्तियां मध्यम आकार के हरे रंग के होते हैं. इस पेड़ की पत्तियां पशु चारा के लिए भी बहुत पौष्टिक मानी जाती हैं. इस पेड़ पर लगे फल बहुत रसीले और स्वादिष्ट काले जामुनी रंग के होते हैं.