कूलिंग में सबका बाप हैं ये बाहुबली कूलर, बॉडी ऐसी कि करंट का भी झंझट खत्म, जानें कीमत और खासियत!
गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक दुकानों पर एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गयी है. जिसमें राजस्थान के करौली में कूलर की मांग भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा देखी जा रही है. आसमान से आग बरसाती गर्मी के बीच कूलरों कि मांग इतनी जबरदस्त है कि कूलर हाथों-हाथ बिक रहें है. खास बात यह है कि इस गर्मी के सीजन में एक खास कूलर करौली के इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में आया है. जिसका नाम ही बाहुबली कूलर है. इस बाहुबली कूलर की शहर के बाजारों में नाम से मांग है. क्योंकि यह कूलर सस्ता होने के साथ – साथ आम आदमी को घर में एसी जैसी कूलिंग दें रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम के व्यापारी जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक बाहुबली कूलर की सबसे बड़ी खासियत इसकी ठंडक है. इसकी ठंडक इतनी अच्छी है कि है यह एसी की भांति काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार इस बाहुबली कूलर की कंपनी ने चार मॉडल छोटे और बड़े कद कूलर निकाले है. यह चारों मॉडल कद और आकर के हिसाब से बाजार में बिक रहे है.
करंट की भी नहीं है टेंशन दुकानदार जीतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बाजारों में छोटे बाहुबली मॉडल के कूलर की मांग सबसे ज्यादा है. इसके बाद थोड़ी बड़े मॉडल के बाहुबली कूलर की मांग है. गर्मी का सीजन आने से लेकर अब तक बाजारों में इसके चारों मॉडलों में, छोटे और बड़े बाहुबली मॉडल के कूलर की मांग सबसे ज्यादा है. कूलर में यदि सबसे ज्यादा कोई खतरा रहता है तो वह है करंट का खतरा, जों कि लोहे के कूलर में ज्यादा बना रहता है. लेकिन इस बाहुबली कूलर कि दूसरी खासियत ही इसमें करंट का खतरा नही होना है. इसलिए भी लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इसकी बॉडी फाइबर की होने के कारण इसमें करंट की भी टेंशन नहीं है.
व्यापारियों के मुताबिक, सबसे खास बात तो इस बाहुबली कूलर की कूलिंग बहुत अच्छी है. कूलिंग के मामले में यह कूलर एसी को टक्कर दे रहा है. बात करें इसके आकार की तो वह भी अन्य कूलरों के बजाय एकदम ठीक है. यह घर में भी कम जगह घेरता है. यही वजह है कि बाजारों में छोटे बाहुबली कूलर की मांग भीषण गर्मी के बीच सबसे तेज है.
मजबूत है बाहुबली कूलर की बॉडी व्यापारी जीतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसकी बॉडी भी फाइबर की है और बहुत मजबूत बॉडी है. चाए धूप- सर्दी – गर्मी – बरसात कोई भी मौसम हों इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि बॉडी से संबंधित इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आ सकती है. पूरी बॉडी फाइबर की होने के कारण इसमें प्लास्टिक की बॉडी की तरह चटकने की भी दिक्कत नहीं रहती है. इसके अलावा गुप्ता ने बताया कि बाहुबली मॉडल का छोटा कूलर बचाएं और कलरों की लाइट भी कम खाता है.
8000 से लेकर 15000 कीमत बाहुबली कूलर की कीमत बाजारों में ₹8000 से लेकर 15000 है. इसके चारों मॉडलों की अलग-अलग कीमत है. जिसमें सबसे कम ज्यादा मांग रहने वाले छोटे मॉडल के बाहुबली कूलर की 8000 है. इसके बाद 10000 से ₹15000 के बीच इसके तीन साइज में बड़े अन्य मॉडलों की कीमत है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 11:51 IST