इस बैंक ने FD दरों में की बढ़ोतरी, जमा पैसे पर पाएं 9.75 फीसदी तक धांसू ब्याज
नई दिल्ली. जून महीने में कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसी कड़ी में नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) ने भी एफडी दरों में बदलाव किया है. एनईएसएफबी ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यह देश में एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक बन गया है.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों के लिए एफडी पर 9.25 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.75 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. इससे पहले बैंक अपने आम नागरिकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा था, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा था.
देश में फिक्स डिपॉजिट पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजNESFB ने कहा वह 366-545 दिनों की एफडी पर 8.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. ये ब्याज 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिल रहा है. 5 करोड़ रुपये तक की एफडी और 546-1,111 दिनों के लिए बैंक आम ग्राहकों को 9.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए NESFB की एफडी दरें7 – 14 दिन: 3.75 फीसदी15 – 29 दिन: 4.25 फीसदी30 – 45 दिन: 4.75 फीसदी46 – 90 दिन: 5.25 फीसदी91 – 180 दिन: 6.75 फीसदी181 – 365 दिन: 7.50 फीसदी366 – 545 दिन: 9.25 फीसदी546 – 1111 दिन: 9.50 फीसदी1112 – 1825 दिन: 8.50 फीसदी1826 – 3650 दिन: 6.75 फीसदी
क्या NESFB में पैसा रखना है सुरक्षित?अब सवाल उठता है कि क्या नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड DICGC के साथ रजिस्टर्ड है. इसका मतलब हुआ कि बैंक में जमा 5 लाख रुपये तक के अमाउंट का इंश्योरेंस मिलेगा.
अगर आपका पैसा किसी बैंक में जमा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि यह डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए रजिस्टर्ड है या नहीं…ये है लिंक- https://www.dicgc.org.in/FD_ListOfInsuredBanks.html
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 16:25 IST