Sports

सुपर 8 में आग उगल रहा इस बैटर का बल्ला, टी20 विश्व कप 2024 में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दूसरे नंबर पर पहुंचे

हाइलाइट्स

डिकॉक ने 22 गेंदों पर पूरी की फिफ्टी क्विंटन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा

नई दिल्ली . साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. डिकॉक ने सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोककर पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में महज 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी. वह 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 38 गेंदों पर 4 चौके और चार छक्के जड़े. इससे पहले सुपर 8 के अपने पहले मैच में डिकॉक ने अमेरिका के खिलाफ 40 गेंदों पर 70 रन ठोके थे.

सेंट लूसिया में जारी इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. क्विंटन डिकॉक (Quniton de Kock) और रीजा हैंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5वें ओवर में टीम की फिफ्टी पूरी की. 10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 87 रन पर था.

इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे डिकॉकटी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डिकॉक दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह 6 मैचों में 187 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन 200 रन के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि अमेरिका के एंड्रयू गॉस 182 रन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

इंसान है या पक्षी? कंगारू फील्डर ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच.. देखिए वीडियो

‘जस्सी’ जैसा कोई नहीं… बुमराह विश्व के बाकी गेंदबाजों से मीलों आगे, मांजरेकर ने भारतीय पेसर की तारीफों के पुल बांधे

डिकॉक को 58 रन पर मिली जीवनदानक्विंटन डिकॉक को 58 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला. स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर मार्क वुड ने उन्हें जीवनदान दिया. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर डिकॉक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसे मार्क वुड ने बाउंड्री के कुछ कदम दूर लपक लिया. फील्ड अंपायर ने डिकॉक को आउट दे दिया था लेकिन डिकॉक ने अंपायर से टीवी अंपायर के पास भेजने का आग्रह किया. थर्ड अंपायर को लगा कि मार्क वुड क्लीन कैच नहीं पकड़ पाए. ऐसे में डिकॉक को नॉटआउट करार दिया गया.

Tags: England vs south Africa, Icc T20 world cup, Quinton de Kock

FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 21:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj