Entertainment
संजय दत्त की 'दीवानी' थी ये हसीना, 30 सालों तक सहे पति के जुल्म, हुई बदनाम

रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri ) बॉलीवुड के बेचारी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. कई हिट फिल्में देने के बाद भी उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार थीं. वह अपने 10 की उम्र से ही दर्द सहने की आदी हो गई थी. उन्हें कभी लाइफ में सच्चा प्यार नहीं मिला. जबकि वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दीवानी थी वह उनसे शादी करना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया था.