सपना चौधरी को टक्कर देती है ये हसीना, ठुमकों से हिला दिया पूरा हरियाणा, 1 गाने पर है 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज

नई दिल्ली. पूरे हरियाणा में सपना चौधरी के डांस का अपना एक अलग ही जलवा है. उनके हरियाणवी गाने तो लोगों को दीवाना बना देते हैं. लेकिन एक और हसीना है जो अपने ठुमकों से पूरा हरियाणा हिला देती हैं. वो हैं जानी मानी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया. काफी समय से उन्होंने हरियाणवी गानों से धमाल मचा रखा है. प्रांजल की जोड़ी रेणुका पंवार के साथ जब-जब आई उनके गानों ने लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन रेणुका के बिना भी उनका एक गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. उनका वो गाना है मेरा बालम थानेदार चलावे जिपसी. इस गाने को हरियाणा के हर फंग्शन में जरूर सुनेंगे. प्रांजल दहिया ने अपने गाने ‘मेरा बालम थानेदार’ गाने में ऐसे ठुमके लगाए थे, कि सपना चौधरी के भी पसीने छूट गए होंगे. यूट्यूब पर तो इस गाने को करोड़ों व्यूज मिले हैं. अब तक इस गाने पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.गाने में एक लड़की अपने प्रेमी को थानेदार बताकर गर्व जाहिर करती नजर आ रही हैं. प्रांजल दहिया ने डांस और एक्सप्रेशन से इस गाने से पूरा हरियाणा हिला दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सपना चौधरी को टक्कर देती है ये हसीना, ठुमकों से हिला दिया पूरा हरियाणा



