माधुरी दीक्षित की काबर्न कॉपी है ये हसीना, जिसने किया धक-धक गर्ल का गाना रीक्रिएट, चेहरा देख कन्फ्यू

माधुरी दीक्षित की काबर्न कॉपी है ये हसीना, जिसने किया धक-धक गर्ल का गाना रीक्रिएट, चेहरा देख कन्फ्यूज हुए फैंस
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मानी जाने वाली एक क्रिएटर ने 90 के दशक का हिट गाना ‘फूल मांगू ना बहार मांगू, मैं तो सनम तेरा प्यार मांगू’ रीक्रिएट किया है. वीडियो सामने आते ही लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि क्रिएटर का लुक, हावभाव और डांस स्टाइल काफी हद तक माधुरी दीक्षित जैसा लगता है.वीडियो में क्रिएटर बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं और वही मासूम मुस्कान, वही एक्सप्रेशन और वही ग्रेस दिखाती हैं, जिसके लिए माधुरी आज भी जानी जाती हैं. जैसे ही गाना शुरू होता है, वह कैमरे के सामने माधुरी की फिल्मी अदाओं को दोहराती नजर आती हैं और फैंस को 90 के दशक की याद दिला देती हैं. वीडियो पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों का तांता लग गया. कई यूजर्स ने लिखा कि पहली नजर में उन्हें लगा कि शायद खुद माधुरी ने यह वीडियो बनाया है. एक यूजर ने लिखा, ‘OMG, I thought she is Madhuri herself!”. जबकि दूसरे ने लिखा, ‘माधुरी की परफेक्ट कॉपी… एक्सप्रेशंस तो बिल्कुल मैच कर रहे हैं.
<br>सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मानी जाने वाली एक क्रिएटर ने 90 के दशक का हिट गाना ‘फूल मांगू ना बहार मांगू, मैं तो सनम तेरा प्यार मांगू’ रीक्रिएट किया है. वीडियो सामने आते ही लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि क्रिएटर का लुक, हावभाव और डांस स्टाइल काफी हद तक माधुरी दीक्षित जैसा लगता है.वीडियो में क्रिएटर बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं और वही मासूम मुस्कान, वही एक्सप्रेशन और वही ग्रेस दिखाती हैं, जिसके लिए माधुरी आज भी जानी जाती हैं. जैसे ही गाना शुरू होता है, वह कैमरे के सामने माधुरी की फिल्मी अदाओं को दोहराती नजर आती हैं और फैंस को 90 के दशक की याद दिला देती हैं. वीडियो पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों का तांता लग गया. कई यूजर्स ने लिखा कि पहली नजर में उन्हें लगा कि शायद खुद माधुरी ने यह वीडियो बनाया है. एक यूजर ने लिखा, ‘OMG, I thought she is Madhuri herself!”. जबकि दूसरे ने लिखा, ‘माधुरी की परफेक्ट कॉपी… एक्सप्रेशंस तो बिल्कुल मैच कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित की काबर्न कॉपी है ये हसीना, जिसने किया धक-धक गर्ल का गाना रीक्रिएट, चेहरा देख कन्फ्यूज हुए फैंस




