Entertainment

मिस इंडिया रह चुकीं ये हसीना, विनोद खन्ना की ‘पत्नी’ बनने का ताउम्र रहा पछतावा, सनी देओल संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर

Last Updated:October 14, 2025, 10:12 IST

सनी देओल, आमिर खान और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार संग काम कर चुकीं बला की खूबसूरत हसीना. मॉडलिंग की दुनिया में आने के बाद बनी थीं मिस इंडिया. सनी देओल संग तो दे चुकीं ब्लॉकबस्टर. लेकिन विनोद खन्ना की पत्नी बनने का रहा पछतावा.

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया की वो हुस्नपरी जिसने अपने करियर की शुरुआत से ही सिर्फ हिट फिल्मों में ही काम किया. 1984 में मिस इंडिया खिताब अपने नाम करने के बाद 1986 में डेब्यू किया. महाभारत जैसे शो में वह द्रौपदी के रोल में भी नजर आने वाली थीं. जानें कौन हैं वो एक्ट्रेस.

90s की जिस हसीना की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बड़ी बड़ी आंखों वाली कातिलाना मुस्कान वाली एक्ट्रेस जूही चावला हैं. जूही चावला ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया. लेकिन साल 1989 में एक फिल्म में विनोद खन्ना की पत्नी बनने का उन्हें आज भी अफसोस हैं.

Mr India movie star cast, Mr India release date, Mr India movie anil kapoor ki, Mr India movie anil kapoor, hawa hawai mr india song, hawa hawai sridevi look, mr india director, mr india budget, mr india movie box office collection, mr india movie songs, kate nahi katte din ye raat song lyrics, sridevi kaate nahi katte din ye raat, chandni movie cast, chandni movie budget, chandni movie box office collection, chandni movie sridevi look, chandni movie release date, chandni movie sridevi yellow chiffon saree look, chandni movie songs, chandni movie rishi kapoor vinod khanna, chandni movie director, janbaaz movie sridevi, janbaaz movie anil kapoor, janbaaz movie sridevi feroz khan, janbaaz movie hit or flop, janbaaz movie budget, janbaaz movie release date

साल 1989 में यश चोपड़ा फिल्म ‘चांदनी’ लेकर आए थे. इस फिल्म में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे. लेकिन शायद आपको याद नहीं कि इस फिल्म में जूही चावला ने भी एक रोल निभाया था.

फिल्म में उनका रोल इतना छोटा था कि लोगों को याद भी नहीं रहता कि वह इस फिल्म में थीं. IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही को ऐसा लगा था कि फिल्म से उनके कई सीन काट दिए गए थे. फिल्म में सिर्फ उनके बेडरूम सीन दिखाए गए थे.

फिल्म चांदनी में जूही चावला ने विनोद खन्ना की पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म में उनकी मौत हो जाती है, इसलिए उनका रोल बहुत छोटा रखा गया था. यही वजह थी कि उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें यह फिल्म करने का पछतावा है.

फिल्म के एक पॉपुलर गाने लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है, मैं भी वह नजर आई थीं. इस गाने में विनोद खन्ना बारिश में उन्हें याद करके रोते हुए दिखाई दिए थे. गाने में भी ज्यादा पीली साड़ी में श्रीदेवी ही नजर आई थीं.

इस फिल्म में यश चोपड़ा को उनका काम इतना पसंद आया था कि उन्होंने जूही चावला को अपनी अगली फिल्म ‘डर’ के लिए लीड हीरोइन कास्ट किया था. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.

बता दें कि जूही चावला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अपने करियर में वह ऋषि कपूर, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सनी देओल समेत हर बड़े स्टार के साथ नजर आ चुकी हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 14, 2025, 10:12 IST

homeentertainment

मिस इंडिया रह चुकीं ये हसीना, विनोद खन्ना की ‘पत्नी’ बनने का ताउम्र रहा पछतावा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj