30 लाख में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने सलमान और अमिताभ की करोड़ों की फिल्म को दी टक्कर, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर

Last Updated:April 08, 2025, 14:12 IST
Bhojpuri Hit Film: क्या आप जानते हैं कि एक भोजपुरी फिल्म ने सलमान और अमिताभ की फिल्म से भी ज्यादा कमाई की थी? लगभग 30 लाख में बनी इस फिल्म ने करोड़ों कमाए और आज तक उसका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया. जानिए उस फिल्…और पढ़ें
इतिहास रच गई 2003 की ये भोजपुरी फिल्म…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ ने 35 करोड़ की कमाई की.फिल्म का बजट सिर्फ 30 लाख रुपए था.सलमान-अमिताभ की ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ से ज्यादा कमाई की.
नई दिल्ली : जब हम फिल्में देखने की बात करते हैं, तो ज्यादातर लोग बॉलीवुड या हॉलीवुड का नाम लेते हैं. लेकिन आज के समय में भोजपुरी सिनेमा भी काफी पॉपुलर हो चुका है. इस इंडस्ट्री ने कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया है. भोजपुरी फिल्मों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि उनमें अश्लीलता ज्यादा होती है. लेकिन हर फिल्म ऐसी नहीं होती. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी कहानी और एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि वे लोगों के दिल में जगह बना लेती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है – ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’…
साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी लीड रोल में थे.TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट सिर्फ 30 लाख रुपए था, लेकिन इसने कमाई के मामले में सबको चौंका दिया. फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपए की कमाई की, जो उस वक्त एक बहुत बड़ी बात थी – खासकर भोजपुरी फिल्म के लिए. लोगों ने इस फिल्म को इतना पसंद किया कि ये लगातार 6 से 7 महीने तक सिनेमाघरों में चलती रही. आज भी ये भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है.
बॉलीवुड की बड़ी फिल्म भी रह गई पीछे
अब जरा सोचिए – जब भोजपुरी की एक फिल्म इतनी कमाई करे और बॉलीवुड की बड़ी फिल्म उससे पीछे रह जाए, तो ये कितनी बड़ी बात है! हम बात कर रहे है…2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, जिसमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और सोहेल खान जैसे बड़े-बड़े स्टार्स थे, वो भी ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ के आगे टिक नहीं पाई.
उस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर Sacnilk के मुताबिक, सिर्फ 12 करोड़ रुपए की कमाई की, जो ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ की कमाई से काफी कम है.
क्या सीख मिलती है?
इस फिल्म से एक बात साफ है – बड़ी स्टारकास्ट या बड़ा बजट नहीं, बल्कि अच्छी कहानी और दिल से बनाई गई फिल्म ही ज्यादा चलती है. ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ ने ये साबित कर दिया कि भोजपुरी सिनेमा में भी दम है, और अगर फिल्म दिल से बनाई जाए तो वो किसी भी इंडस्ट्री को टक्कर दे सकती है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 08, 2025, 14:12 IST
homeentertainment
30 लाख में बनी इस भोजपुरी फिल्म ने सलमान-अमिताभ को पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी हिट