Rajasthan
प्रकृति का अजूबा है ये पक्षी! मानसून के दस्तक से पहले ही दे देता है जानकारी

राजस्थान के गांवों में कई सालों से प्रकृति के इशारों से मौसम का मिजाज भांपा जाता रहा है. प्रचंड गर्मी के बाद मानसून सीजन में प्रदेश के लोगों के लिए इस बार प्रकृति ने इशारा किया है. प्रकृति का इशारा है कि ये संकेत इस खास पक्षी द्वारा दिए गए अंडों से बखूबी समझ में आ रहे हैं.