Health
साल में सिर्फ दो महीने मिलता है ये काला फल, ह्रदय की बीमारी के लिए बेस्ट टॉनिक

जामुन फल बाजार में आ गए हैं. इसके खाने से क्या-क्या बीमारियों में फायदा मिलता है, इसको लेकर लोकल 18 ने औषधीय चिकित्सक से बात की. आइए जानते हैं कि चिकित्सक ने इसके फायदों के बारे में क्या बताया.