Health
बहुत चमत्कारी है ये काला फल, कई बीमारियों का मिटा सकता है नामो-निशान

गर्मी के मौसम में बाजार में काले रंग का खट्टे स्वाद वाला जामुन मिलना शुरू हो जाता है. यह फल साल में केवल दो महीने ही मिलता है, जो पेट की कई समस्याओं का इलाज करता है. फल को खाते समय इसका बीज मुंह को खराब कर देता है. मगर क्या आप जानते हैं कि जामुन का बीज कई बीमारियों का रामबाण इलाज है.