‘जन नायकन’ विवाद के बीच दोबारा रिलीज होगी थलापति की ये ब्लॉकबस्टर, पूरे हुए 10 साल, रीमेक में वरुण धवन थे हीरो

Last Updated:January 10, 2026, 23:28 IST
विजय अब एक्टिंग छोड़कर अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देने जा रहे हैं, ऐसे में ‘जना नायकन’ उनके फैंस के लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है. पहले यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, फिर इसे 9 जनवरी 2026 तक टाल दिया गया. अब सेंसरशिप की वजह से फिर से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. इस बीच की विजय की ‘थेरी’ ने 10 साल पूरे कर लिए हैं, इसलिए इस फिल्म को फिर से रिलीज किया जा रहा है.
ख़बरें फटाफट
थलापति विजय की ‘थेरी’ फिर से रिलीज होगी. 9फोटो साभारः एक्स)
मुंबई. थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट टल गई है. मामला मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा है. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट सुनवाई के बाद ही मिलेगा. जन नायकन पैन इंडिया फिल्म है, जो कि तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म को 9 जनवरी को रिलीज होना था. फैंस फिल्म थलापति विजय की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट को देखते मेकर्स ने साल 2016 में आई विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ को फिर से रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है.
‘थेरी’ विजय के करियर की सबसे खास फिल्म मानी जाती है. एटली निर्देशित इस फिल्म ने न सिर्फ तमिल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में भी शामिल रही. अब जब विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ अनपेक्षित देरी का सामना कर रही है, फैंस के लिए खुशखबरी है- ‘थेरी’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है.
10 जनवरी 2026 को निर्माता कलाईपुली एस. थानु ने ‘थेरी’ के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने एक्स पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और बताया कि यह एक्शन से भरपूर फिल्म 15 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में लौटेगी, जो इसके 10 साल पूरे होने का जश्न होगा.” यह फिल्म भी फैन इंडिया लेवेल पर रिलीज होगी. इस घोषणा के बाद विजय के फैंस में पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. कई फैंस ‘थेरी’ को विजय के करियर की सबसे भावनात्मक और पॉपुलर फिल्मों में से एक मानते हैं.
‘थेरी’ के प्रोड्यूसर का एक्स पोस्ट.
थलापति विजय की आखिरी फिल्म है ‘जना नाकयन’
‘थेरी’ को फिर से रिलीज करने का फैसला एक खास मौके पर लिया गया है. विजय की मच अवेटेड आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ सर्टिफिकेशन की दिक्कतों के कारण अनिश्चितकाल के लिए टल गई है, जिससे फैंस निराश हैं. ऐसे में ‘थेरी’ की वापसी विजय के दमदार स्क्रीन प्रेजेंस का जश्न भी है और याद भी.
एटली ने डायरेक्ट की थी ‘थेरी’
एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मेल दिखाया था. विजय ने डीसीपी विजय कुमार का किरदार निभाया था, एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए अपने हिंसक अतीत से जूझता है. फिल्म में पिता-बेटी का रिश्ता कहानी का भावनात्मक केंद्र था, जिसने इसे आम एक्शन ड्रामा से अलग बना दिया. विजय के साथ फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन ने भी अहम किरदार निभाए, जिससे फिल्म की कमर्शियल और इमोशनल अपील और बढ़ गई.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 10, 2026, 23:28 IST
homeentertainment
‘जन नायकन’ विवाद के बीच दोबारा रिलीज होगी थलापति की ये ब्लॉकबस्टर



