Entertainment

दिवाली पर रिलीज हुई थी ये ब्लॉकबस्टर, भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, विदेशों में भी बजा था डंका

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर अक्सर कई सुपरस्टार की फिल्में रिलीज होती हैं. ज्यादा फिल्ममेकर अपनी फिल्में इन्हीं खास दिन पर रिलीज करने के बारे में सोचते हैं, जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को थिएटर की ओर खींचा जा सके. साल 2017 में भी दीवाली के मौके पर एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. चीन में तो इस फिल्म ने सफलता के झंडे ही गाड़ दिए थे.

हम बात कर रहे हैं, आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की. इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. साल 2017 में दिवाली के त्योहार पर रिलीज हुई इस फिल्म के लोग दीवाने हो गए थे. रिलीज के बाद शुरूआती हफ्तों में तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिखा. लेकिन बाद में चीन की जनता को यह फिल्म बहुत पसंद आई. इसका सबूत ये है कि फिल्म ने चीन में रिलीज के महज 14 दिनों में ही वहां 500 करोड़ की आंकड़ा पार कर लिया था. हमेशा से ही चीन की जनता के पसंदीदा भारतीय एक्टर रहे हैं. आमिर की ‘दंगल’ ने भी चीन में जबरदस्त कमाई की थी.

‘आज जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं’, अनुपम खेर ने अपनी मां को ट्रिब्यूट की फिल्म, बताई मूवी साइन करने की वजह

फिल्म ने बजट से कई गुना की थी कमाई19 अक्टूबर साल 2017 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में एक 19 साल की एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया था. फिल्म भारत में तो ज्यादा पसंद नहीं की गई, लेकिन दुनियाभर में इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. महगज 15 करोड़ में हुई फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन शायद आप ये जानकर हैरान होंगे कि इतनी तगड़ी कमाई करने के वाली फिल्म देने के बाद भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Uri: The Surgical Strike, Secret Superstar, Dangal, Aamir Khan, Vicky Kaushal, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल, आमिर खान, विक्की कौशल
सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में रिलीज हुई थी.

फिल्म ने चीन में भी की थी जमकर कमाईआमिर खान कभी हिट की गारंटी वाले स्टार माने जाते थे. साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी यही जादू किया था. ये फिल्म किरण राव और आमिर के प्रोडक्शन में तैयार हुई थी. फिल्म में जायरा वसीम ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. आमिर की ये फिल्म 19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई. देखते ही देखते इस फिल्म ने अपनी सफलता से बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था.

बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने कुल 858 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को चीन में काफी पसंद किया गया और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर सफलता का परचम लहराया था.

Tags: Aamir khan, Bollywood news

FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 22:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj