Success Story : भरतपुर के किसान ने चार एकड़ भूमि में की टमाटर की खेती, सालाना आय 8 से 10 लाख रुपए
रिपोर्ट – ललितेश कुशवाहा
भरतपुर.भारतीय किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए दिन प्रतिदिन कृषि में परिवर्तन कर रहा है. यही वजह है की पारंपरिक खेती को छोड़ नगदी खेती करने में अधिक ध्यान दे रहा है. ऐसे ही किसानों में से एक किसान है राजस्थान के डीग जिले का जो टमाटर की खेती (Farming) का कर कम लागत में दुगना मुनाफा ले रहा है. किसान मोतीराम ने बताया कि वह पहले अपनी भूमि को गांव के ही अन्य किसानों को लीज (Lease) पर दे देता था. उन किसानो द्वारा भूमि को लीज पर लेकर इसमें सब्जियों की खेती कर अच्छा मुनाफा ले रहे थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए खेती को लीज पर उठाने की बजाय खुद ने ही टमाटर की खेती करना शुरू किया. टमाटर एक ऐसी चीज है जो सलाद, चटनी, अचार, सूप और सब्जियों में उपयोग के लिए प्रतिवर्ष मांग रहती है. एक एकड़ में इस खेती से किसान को दो लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है.
चार एकड़ भूमि में शुरू की टमाटर की खेती..
किसान मोतीराम ने बताया कि उसके पास करीब 4 एकड़ भूमि है. जो शहर में रहने के साथ गांव की ही अन्य किसानों को एक वर्ष के लिए लीज पर दे था. इन किसानों के द्वारा इसमें विभिन्न सब्जियों की पैदा कर कम लागत में अधिक मुनाफा लेते देख स्वयं इस प्रकार की खेती करने का विचार आया.अपनी भूमि को लीज पर उठाने के बजाय जैविक खाद से चार एकड़ भूमि में 400 ग्राम बीज लाकर टमाटर की खेती शुरू की और यह फसल 4 से पांच माह में तैयार होते ही स्थानीय क्षेत्रों की मंडियों के साथ बाहर की मंडियों में बिक्री के लिए जाने लगी है.
चार एकड़ खेती में 8 से 10 लाख रूपए की आमदनी.
एक एकड़ भूमि में 250 से 300 क्विंटल टमाटर की पैदावार होती है. इस खेती में जैविक खाद (Organic Fertilizer) का प्रयोग किया गया है. रासायनिक खाद से पैदा किए गए टमाटर की बजाय इस टमाटर का बाजार मूल्य दुगना है. इसका अच्छा भाव मिलने से प्रति एकड़ में 2 लाख रूपए तक की आमदनी होने से चार एकड़ भूमि में 8 से 10 लाख रुपए की आमदनी होती है. इस खेती से अच्छा मुनाफा देख अब अन्य किसानों की भूमि को लीज पर लेकर करीब 20 से 25 एकड़ भूमि में यह खेती करने का विचार है.
आपके शहर से (भरतपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 17:52 IST