ऐश्वर्या राय बच्चन संग काम कर चुका ये लड़का, कंगना रनौत संग भी नजर आया था

Last Updated:March 28, 2025, 16:37 IST
लड़का बनकर जन्म लेना और दोहरी जिंदगी जीना, फिर 40 साल उसी शरीर में गुजारने के बाद अचानक खुद को लड़की बना लेना. किसी के लिए भी आसान नहीं है. ये कितना अजीब होगा जब इस शख्स ने लड़का से लड़की बनने का फैसला किया होग…और पढ़ें
खुद की तलाश में बिताए 20 साल
हाइलाइट्स
सायशा शिंदे ने स्वपनिल शिंदे से ट्रांसवुमन बनने का फैसला किया.सायशा ने ऐश्वर्या राय के साथ काम किया और उन्हें अपनी पहचान बताई.सायशा की जेंडर चेंज यात्रा दर्दभरी रही, परिवार ने स्वीकार किया.
नई दिल्ली. पॉपुलर फैशन डिजाइनर जिन्हें लोग पहले स्वपनिल शिंदे के नाम से भी जाना करते थे. 40 साल इस नाम से पहचान बनाने के बाद उन्होंने एक दिन अचानक अपनी परचान बदलने का फैसला कर लिया और सुर्खियों में छा गए. एक ट्रांसवुमन बनने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई. लेकिन इन सब के बीच की जो दर्दनाक कहानी है, उसे सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए.
इंडस्ट्री में बतौर डिजाइनर अपनी जगह बनाने वाली वो पॉपुलर फैशन डिजाइनर कोई और नहीं सायशा शिंदे हैं. जो पहले स्वपनिल शिंदे के नाम से जाने जाते थे. कगंना रनौत के शो ‘लॉकअप स्टार’ में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. वो पैदा तो पुरुष के रूप में हुए लेकिन उनके अंदर एक महिला पलती रही और बाद में उन्होंने इसे सही आकार देने का मन बनाया. आज सायशा सिनेमा जगत का जाना-माना नाम हैं और उनका रुतबा विदेशी मंच मिस यूनिवर्स में भी देखने को मिल चुका है.
‘हम किसी से काम मांगने नहीं जाते’, फ्लॉप एक्टर ने बर्बाद किया सुपरस्टार पत्नी का करियर, कभी नहीं दे पाया सिंगल हिट
ऐश्वर्या संग कर चुके कामटिस्का चोपड़ा संग एक यूट्यूब चैनल पर अपने इंटरव्यू में सायशा शिंदे ने बताया था कि ऐश्वर्या राय के साथ एक फिटिंग सेशन के दौरान उन्होंने काम किया था. उन्होंने ऐश्वर्या के मैनेजर को ये बताया कि वो अब सायशा बन गई हैं और सबसे पहले वो ये बात उन्हें ही बताना चाहते हैं. सायशा ने कहा, ‘उस वक्त ये खबर अखबारों तक नहीं पहुंची थी. सिर्फ मेरे करीबी दोस्त ही ये सब जानते थे. और ऐश्वर्या के साथ मेरी फिटिंग भी थी, इसलिए मैंने उनके मैनेजर से कहा कि तैयार हो जाओ स्वप्निल नहीं बल्कि सायशा आएगी. मैं किसी को हैरानी में नहीं डालना चाहती थी इसलिए पहले ही बता दिया था. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या को भी मुझे ऐसे ही इंट्रड्यूस कराया था कि ये सायशा है.’
हर दर्द से गुजरी है सायशासायशा के लिए लड़के से लड़की बनना आसान नहीं था. उनकी ये यात्रा काफी दर्दभरी रही थी, 20 साल उन्होंने खुद को इसी पहचान के साथ दिखाया है. फिर 40 की उम्र में उन्होंने एक ट्रांसवुमन बनने का फैसला किया था. अपने बदलावों को देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया लड़के से लड़की बनने की जानकारी दी. उनके परिवार ने भी इस चीज को स्वीकार कर लिया था. काफी लंबी चलने वाली सर्जरी के बाद उन्होंने सायशा का जीवन मिला. हाल ही में उन्होंने वेजाइना इंप्लान की भी जानकारी दी और बताया कि एक सर्जरी के जरिए अब वो पूरी तरह से महिला के शरीर में बदल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान इतनी तकलीफें झेलनी पड़ती है कि सुनकर इंसान का कलेजा फट जाए.
बता कि बीते साल सायशा, कंगना रनौत के शो लॉकअप की कैदी में नजर आई थीं. शो में उनकी जर्नी को काफी पसंद किया गया था. सायशा शिंदे ने एक एपिसोड में बताया कि कब उन्होंने सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी कराने का फैसला किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 16:37 IST
homeentertainment
ऐश्वर्या राय बच्चन संग काम कर चुका ये लड़का, अब बन गया है लड़की