हनीमून की अधूरी रह गई आस, दूल्हा नहीं जा पाया साथ, दुल्हन की हैरान कर देने वाली दास्तां

Honeymoon: जब कपल की शादी तय हो जाती हो तो दोनों शादी से लेकर हनीमून तक के सपने देखते हैं. खासकर हनीमून को लेकर लोग काफी एक्साइटेड भी रहते हैं. लेकिन क्या हो जब हनीमून पर दूल्हा या दुल्हान को अकेले जाना पड़े. यह बात सुनते ही आपको कंगना रनौत अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ की याद आ गई होगी.
इस फिल्म में हिरोइन कुछ कारणों से शादी से कुछ घंटे पहले अपने मंगेतर विजय (राजकुमार राव) से शादी करने से इंकार कर देती है. इस घटना के बाद रानी गम में डूबे बिना अकेले ही हनीमून पर निकल जाती है. ये तो फिल्मी कहानी हुई. लेकिन कनाडा में एक ऐसी ही वास्तविक घटना घटी है. लेकिन ये कहानी काफी दुखद है.
कनाडाई लौरा मर्फी ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि शादी से एक महीने पहले उनके मंगेतर की मौत हो गई. उन्होंने वीडियो में कहा ‘ये मेरी जिंदगी का सदमा है. हमने शादी से पहले हनीमून प्लान किया था. भावी पति को लंदन पसंद आया. हालांकि, मर्फी इस बात से टूट गई कि शादी से पहले ही उसके होने वाले दूल्हे की मौत हो गई.
अपने होने वाले पति की मौत के बाद मर्फी उसकी याद में अकेले हनीमून पर चली गईं. मर्फी ने अपनी यात्रा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया. मर्फी ने कहा, दुख आपको बहुत अकेला कर देता है. इसलिए मैंने अपनी यात्रा रिकॉर्ड करने का फैसला किया.
मर्फी भावनात्मक रूप से कहती हैं, शायद इसी तरह, वह डेवोन से जुड़ सकती हैं जो परलोक में पहुंच गया है. वैसे ये घटना सितंबर महीने की है. लेकिन वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उनकी कहानी सुनकर नेटिज़न्स भावुक हो गए हैं.
Tags: Ajab Gajab, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:50 IST