Rajasthan
2500 बच्चों का बाप है ये भैंसा, मालिक को हर महीने कमाकर देता है 2 लाख
चूरू के सहनाली छोटी निवासी नरेंद्र लोकल 18 को बताते हैं कि कालू की उम्र करीब चार साल है और इसका वजन 10 क्विंटल से अधिक है. कालू की कद-काठी और उसकी नस्ल इसे और खास बनाती है. कालू भैंसे से क्रॉस के लिए आस-पड़ोस के 7 गांवों की भैंसे आती हैं, जिसके चार सौ से अधिक बच्चे हैं.