बीकानेर के इस सराफा व्यापारी को अनोखी दी अंतिम विदाई, दोस्तों ने श्मशान गृह में बजा दिया चंग

Last Updated:March 06, 2025, 12:36 IST
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी होली के रसिया थे और पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह में भजन लिखते थे. इस पुस्तक में होली धमाल भजन …और पढ़ेंX
नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह ले जाई गई.
अलमस्तों के शहर बीकानेर में एक अनूठा नजारा देखने को मिला. जब श्मशान गृह में चंग धमाल पर भजनों की लहर के साथ अंतिम संस्कार हुआ. सुनने में भले ही अजीब लगेगा. लेकिन यह सच है कि एक व्यक्ति को अंतिम विदाई चंग बजाकर दी गई.
जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज के कर्मठ कार्यकर्ता एवं सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का 5 मार्च 2025 अलसुबह लगभग सवा तीन बजे आकस्मिक निधन हो गया था. जिनकी अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह ले जाई गई. भावुक दृश्य तब बना जब एक ओर राजकुमार सोनी का दाह संस्कार हो रहा था. उसी के पास सोनी सिंगी मोहल्ले के युवाओं द्वारा चंग पर भजनों की प्रस्तुति गुलाल उड़ा कर दी जा रही थी.
सराफा व्यापारी को अनोखी दी अंतिम विदाईयुवाओं का कहना था कि राजकुमार सोनी फागोत्सव भजनों के रसिया थे. उनका निधन होना बहुत बड़ी क्षति है. उन्हें भजनों के साथ विदाई देना ही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है. जानकारों की मानें तो चंग धमाल भजनों के साथ दाह संस्कार करने की घटना पहली बार ही बीकानेर में हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी होली के रसिया थे. पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह में भजन लिखते थे. इस पुस्तक में होली धमाल भजन के साथ ही गणगौर के गीत भी राजकुमार सोनी द्वारा बनाए जाते थे. खास बात यह है कि राजकुमार सोनी होलाष्टक लगते ही रोजाना लक्ष्मीनाथजी मंदिर में लगभग दो घंटे फागोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देते थे. झूमर सोनी ने बताया कि पिछले काफी समय से राजकुमार सोनी कैंसर से पीडि़त थे, उनका पीबीएम में इलाज भी चल रहा था. कैंसर से पीडि़त होने के बावजूद राजकुमार सोनी काफी जिंदादिल व्यक्ति थे. दाह संस्कार के साथ चंग पर भजनों की धमाल का वीडियो भी दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 12:36 IST
homerajasthan
इस व्यापारी को अनोखी दी अंतिम विदाई, दोस्तों ने श्मशान गृह में बजा दिय चंग